उदयपुर

अच्छी ख़बर: राजस्थान के उदयपुर में भारी बारिश, कब खुलेंगे फतहसागर झील के गेट, जानिए

पिछोला झील के लबालब होने के बाद स्वरूपसागर के चारों गेट खोल दिए है। ये गेट छह-छह इंच के खोले गए है।

less than 1 minute read
Sep 03, 2024

उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण झीलों में पानी की आवक जारी है। पिछोला झील लबालब हो गई। पिछोला झील के लबालब होने के बाद स्वरूपसागर के चारों गेट छह-छह इंच खोल दिए गए है। अब इंतजार है तो उस लम्हे का जब फतहसागर फतह होगी। स्वरुपसागर के गेट खोल देने के बाद सभी शहरवासियों और पर्यटकों को इंतजार रहता है फतहसागर झील के गेट खोलने का।

फतहसागर झील में पानी की आवक शुरू

13 फीट के फतहसागर में स्वरुप सागर और उदयसागर के गेट खोलने पर अब फतहसागर का जलस्तर 10 फीट हो गया है। मौसम विभाग ने 3 से 6 सितंबर के बीच उदयपुर जिले समेत संभाग में भारी बारिश की संभावना जताई है। ऐसे में उम्मीद है कि बारिश लगातार हुई तो जल्द ही फतहसागर के गेट खोल दिए जाएंगे।

मौसम विभाग से मिली सूचना के आधार पर जिले में आज सुबह तक बड़गांव में 12 मिलीमीटर, गोगुन्दा में 5 मिलीमीटर, वल्लभनगर में 24 मिलीमीटर, कोटड़ा 26 मिलीमीटर, फलासिया में 21 मिलीमीटर गिर्वा में 86 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।

आगामी दिनों में ऐसा रहेगा राजस्थान का मौसम

आगामी दिनों में राजस्थान में मानसून सक्रीय रहेगा। जैसा कि सोमवार को राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में भारी बारिश हुई। आज भी अलवर, सीकर, अजमेर और नागौर में बारिश हो सकती है। राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, खासकर दक्षिणी और पूर्वी क्षेत्रों में। कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है। मानसून की गतिविधियां राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में सक्रिय रहेंगी, जिससे मौसम अस्थिर बना रह सकता है।

Updated on:
03 Sept 2024 04:58 pm
Published on:
03 Sept 2024 04:47 pm
Also Read
View All

अगली खबर