उदयपुर

Udaipur News: कन्हैयालाल हत्याकांड के आरोपी को मिली जमानत, गुस्साए बेटे ने लगा दिए बड़े आरोप; यहां जानिए क्या कहा?

Kanhaiya lal Murder case : उदयपुर के बहुचर्चित कन्हैयालाल हत्याकांड से जुड़े एक मामले में हाई कोर्ट की खंडपीठ ने सुनवाई करते हुए एक आरोपी को जमानत दी है।

2 min read
Sep 06, 2024

उदयपुर।शहर के चर्चित कन्हैयालाल हत्याकांड के एक और आरोपी को गुरुवार को कोर्ट से जमानत मिल गई। इसको लेकर कन्हैया के बेटे यश ने कहा कि ऐसे तो एक के बाद एक सभी आरोपी छूट जाएंगे। गुजारिश है कि कोर्ट को एक बार फिर विचार कर आरोपी की जमानत निरस्त करनी चाहिए।

यश साहू ने कहा कि बीते दिनों एक आरोपी की जमानत हुई थी और गुरुवार को एक और आरोपी जावेद की जमानत हो गई। कन्हैया हत्याकांड कोई मामूली घटना नहीं थी। इस तरह के गंभीर मामले में आरोपी की जमानत नहीं होनी चाहिए थी। जावेद के घटना में शामिल होने के सबूत पाए गए थे। उसी ने मेरे पिता के दुकान पर मौजूद होने की सूचना मुख्य आरोपियों को दी थी। आरोपी की भूमिका साबित करने में एनआईए फेल हुई है। ऐसे तो संभव है कि एक के बाद एक सभी आरोपी छूट सकते हैं। ये भी संभव है कि मुय आरोपी भी छूट जाए।

सीएम ने दिया था आश्वासन

यशने कहा कि पेशी पर जाने के दौरान एक बार वह सीएम से भी मिला था। उस समय लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगी हुई थी। चुनाव के बाद केस में जल्द से जल्द न्याय दिलवाने का आश्वासन दिया। कन्हैया की पत्नी जशोदा ने कहा कि हम तो आम नागरिक हैं। आरोपियों ने तो प्रधानमंत्री को भी धमकी दी थी। इसके बावजूद सजा देने में इतना समय क्यों लग रहा है?

केस फास्ट ट्रेक कोर्ट में क्यों नहीं?

कन्हैयाके बेटे ने कहा कि उसके पिता की हत्या का केस गंभीर तरह का था। इसके बावजूद फास्ट ट्रैक कोर्ट में नहीं लिया गया। फास्ट ट्रैक में सुनवाई का आश्वासन दिया था, लेकिन पांच माह पहले ही पेशियां शुरू हुई है। चार पेशियों में से दो में कुछ नहीं हुआ। एक में वह खुद नहीं जा सका और एक पेशी में बयान लिए गए। उस समय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से आरोपियों को दिखाया गया। आरोपियों ने हत्या करना स्वीकार कर लिया तो केस को लंबा खींचने का कारण समझ से परे है।

Updated on:
06 Sept 2024 08:36 am
Published on:
06 Sept 2024 08:24 am
Also Read
View All

अगली खबर