उदयपुर

Mahakumbh 2025: महाकुंभ के लिए राजस्थानवासियों को रेलवे की सौगात, धनबाद तक के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन; जानिए रूट और टाइम शेड्यूल

Railway News : रेलवे अजमेर डिवीजन के मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक ने बताया कि स्पेशल ट्रेन की शुरुआत 19 जनवरी से होगी।

less than 1 minute read
Nov 19, 2024

Railway News : उदयपुर। आने वाले साल के महाकुंभ के लिए रेलवे की ओर से उदयपुर-धनबाद स्पेशल ट्रेन ले जाई जाएगी। एक फेरे के बाद यात्रियों की संख्या बढ़ने पर और भी फेरे बढ़ाए जा सकते हैं। इससे मेवाड़वासियों को कुंभ स्नान में जाने के लिए बेहतर सुविधा मिलेगी।

रेलवे अजमेर डिवीजन के मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक ने बताया कि स्पेशल ट्रेन की शुरुआत 19 जनवरी से होगी। इस ट्रेन में 2 सेकण्ड एसी, 4 थर्ड एसी, 9 सेकंड स्लीपर, 2 जनरल कोच, 2 गार्ड कोच सहित 19 डिब्बे होंगे। साल 2025 में महाकुंभ 13 जनवरी से आरंभ होगा, जो 26 फरवरी को समाप्त होगा।

यह रहेगा रूट और ठहराव

स्पेशल ट्रेन मार्ग मेें राणा प्रतापनगर, मावली, चंदेरिया, भीलवाड़ा, बिजयनगर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, आगरा फोर्ट, टूण्डला, इटावा, गोविन्दपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी ऑन सोन, गया, कोडरमा, हजारीबाग रोड, पारसनाथ व गोमोह स्टेशनों पर ठहराव करेगी

इस तरह होगा संचालन

1. गाड़ी संख्या 09609 उदयपुर सिटी-धनबाद स्पेशल ट्रेन उदयपुर सिटी से 19 जनवरी दोपहर 1 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर रात 8.55 बजे और अगले दिन रात 9 बजे धनबाद पहुंचेगी।

2. गाड़ीसंख्या 09610 धनबाद-उदयपुर सिटी स्पेशल ट्रेन धनबाद से 20 जनवरी को रात 11 बजे रवाना होकर तीसरे दिन जयपुर स्टेशन पर रात 1.30 बजे और सुबह 9.40 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी।

Updated on:
19 Nov 2024 01:01 pm
Published on:
19 Nov 2024 01:00 pm
Also Read
View All

अगली खबर