राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम के तहत चिकित्सालय का किया निरीक्षण, चयन होने पर मिलेगा राष्ट्रीय प्रमाण
उदयपुर.कुराबड़. राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम के तहत उदयपुर जिले के गिर्वा ब्लॉक के सीएचसी बम्बोरा के आयुष्मान आरोग्य मंदिर उप स्वास्थ्य केन्द्रसोमाखेड़ा का शनिवार को राष्ट्रीय टीम ने निरीक्षण किया। अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रागिनी अग्रवाल ने बताया कि राज्य स्तर से गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम में प्रमाणित होने पर राज्य सरकार ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर सोमाखेड़ा को भारत सरकार से राष्ट्रीय स्तर पर प्रमाणीकरण के लिए आवेदन किया था, जिसके तहत भारत सरकार द्वारा डॉ. नरेश गोयल और डॉ. बाबा वजराला को निरीक्षण करने के लिए उदयपुर भेजा गया। शनिवार को टीम ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर उप स्वास्थ्य केन्द्रसोमाखेड़ा के सभी विभागों को भारत सरकार द्वारा निर्धारित चेक लिस्ट के अनुसार चैक किया। टीम ने स्वास्थ्य केंद्र की साफ-सफाई, बायोवेस्ट मैनेजमेंट, निशुल्क जांच, निशुल्क दवा वितरण, उपकरणों की उपलब्धता, मानव संसाधन आदि मानकों पर निरीक्षण किया। सीएचसी बम्बोरा के चिकित्सा प्रभारी डॉ. हर्षित सोनी ने संस्थान पर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी दी। उप स्वास्थ्य केन्द्रसोमाखेड़ा के सीएचओ अशोक सुथार, एएनएम नीलम चौहान और आशा चंदा वेद ने सभी मापदण्डों को बारीकी और विस्तार से रेकाॅर्ड सहित बताया। गिर्वा खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. निधि यादव, जिला क्वालिटी सेल से डॉ. राकेश गुप्ता, डॉ. शुभम गोयल, डॉ. पीयूष व्यास, गणेश प्रकाश चौधरी, सुनील शर्मा, ब्लॉक टीम सदस्य एवं अन्य स्वास्थ्य केंद्र के सीएचओ, एएनएम और आशा सहयोगिनी उपस्थित रहे।
बता दें कि राष्ट्रीय स्तर से प्रमाणीकरण होने पर संस्थान को प्रमाण-पत्र के साथ पारितोषिक के रूप में 1,26,000 रुपए प्रति वर्ष तीन वर्ष तक मिलेंगे। जिसका उपयोग स्वास्थ्य केंद्र की सुविधाओं पर खर्च किया जाएगा।