उदयपुर

Indian Railways: अब कोहरे को चीरने की तैयारी, रेलवे को मिले फॉग डिवाइस; जानिए कैसे करता है काम

Chittorgarh News: दिसंबर और फरवरी में बीच सर्दी के दौरान घने कोहरे से निपटने के लिए रेलवे ने तैयारियां शुरू कर दी है।

less than 1 minute read
Oct 17, 2024

चित्तौड़गढ़। कोहरे को चीरने के लिए रेलवे ने तैयारियां शुरू कर दी है। सर्दी के दिनों में रतलाम रेल मण्डल की ट्रेनें फॉग डिवाइस से लैस होगी, जो पहले ही सिग्नल बता देगी।

दिसंबर और फरवरी में बीच सर्दी के दौरान घने कोहरे से निपटने के लिए रेलवे ने तैयारियां शुरू कर दी है। कोहरे को चीरते हुए लोको पायलट आगे साफ दिखाई दे, इसके लिए फॉग डिवाइस की व्यवस्था की जा रही है। उत्तर-पश्चिम रेलवे ने मंडलों को फॉग डिवाइस की आपूर्ति शुरू कर दी है।

यह अत्याधुनिक डिवाइस रेल में जीपीएस तकनीक के साथ काम करेगा। इससे तेज गति से दौड़ रही ट्रेन के संचालन में कोहरे से कोई परेशानी नहीं आएगी। ट्रेन अधिकतम स्वीकृत गति से चल सकेगी। सर्दी के दौरान अत्यधिक कोहरा छाया रहता है। साथ ही रेलपथ पर गुड्स वार्निंग बोर्ड की दक्षता बढ़ाने के लिए रेडियम की स्ट्रिप एवं चूना पट्टी की व्यवस्था की जाएगी। इससे धुंध की स्थिति को आसानी से समझा जा सकेगा।

ऐसे काम करता है फॉग डिवाइस

फॉग डिवाइस यह सूचना देगी कि अब आगे किस प्रकार का सिग्नल आने वाला है। साथ ही यह कई मीटर पहले ही लोको पायलट को आने वाले सिग्नल के बारे में सूचित करना शुरू कर देती है। इससे गाड़ी की गति को नियंत्रित करने में पायलट को मदद मिलेगी।

Published on:
17 Oct 2024 02:16 pm
Also Read
View All
राजस्थान पुलिस ने फिल्म डायरेक्टर विक्रम भट्ट को मुंबई से पकड़ा, 30 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप

Rajasthan Roadways: उदयपुर में इस रूट पर पहले चलती थी 12 बसें, अब सिर्फ 5…निजी बसों की मनमानी से यात्री परेशान

Murder: उदयपुर में नानी और नाती को धारदार हथियार से काट डाला, सिर-छाती और पेट पर किए गहरे वार, दामाद पर हत्या का आरोप

Success Story: कंटेंट क्रिएशन से हुई कमाई, ट्रेवलिंग से मिली शोहरत, जानें कौन है उदयपुर के इन्फ्लुएंसर हुसैन, 2018 में शुरू की थी सोशल मीडिया जर्नी

विवाह की खुशियां मातम में बदली; निमंत्रण पत्र बांटकर लौट रहे दूल्हे की हादसे में मौत, 11 दिसंबर को होनी थी शादी

अगली खबर