उदयपुर

Udaipur: शिक्षक का बेटा निकला कार चोर, नर्सिंग की पढ़ाई कर रहा छात्र अंतरराज्यीय गैंग के साथ मिलकर देता था चोरी को अंजाम

Car Stolen Case: दयपुर के आरएनटी नर्सिंग कॉलेज में सेकंड ईयर का छात्र है। उसके पिता शिक्षक हैं और उसके दस भाई-बहन है। वारदात में और भी आरोपियों की संलिप्तता के बारे में पूछताछ की जा रही है।

less than 1 minute read
May 26, 2025
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी (फोटो:पत्रिका)

Rajasthan Crime News: उदयपुर के प्रतापनगर थाना पुलिस ने वाहन चोरी की अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी नर्सिंग छात्र है और उसके पिता शिक्षक हैं।

पुलिस ने उसे गिरफ्तार करते हुए साथी आरोपी को नामजद किया है। आरोपी ने उदयपुर व अन्य जिलों में वारदात करना स्वीकार किया है।

थानाधिकारी राजेन्द्रसिंह चारण ने बताया कि आरोपी कालाखेड़ा साकरस मेवात फिरोजपुरा झिरका नूह हरियाणा निवासी मजलीश खान मेवाती को गिरफ्तार किया। वह उदयपुर के आरएनटी नर्सिंग कॉलेज में सेकंड ईयर का छात्र है। उसके पिता शिक्षक हैं और उसके दस भाई-बहन है। वारदात में और भी आरोपियों की संलिप्तता के बारे में पूछताछ की जा रही है।

आरोपी मजलीश खान नर्सिंग की पढ़ाई करते हुए साथी बिसरू पुनहाना नूह हरियाणा निवासी इमरान मेवाती व अन्य के साथ शहर और आसपास में वाहन चोरी कर रहा था।

चार दिन पहले चुराई कार

पुलिस ने बताया कि 21 मई को बाहुबली कॉलोनी बोहरा गणेशजी क्षेत्र निवासी सुभाष कोठारी ने मामला दर्ज कराया था। बताया कि उसकी ईको कार 20 मई की रात घर के बाहर से चोरी हो गई थी। पुलिस ने क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज देखे और हुलिये के आधार पर पूछताछ की तो आरोपियों की पहचान हो पाई।

पुलिस को ऐसे लगा सुराग

सीसीटीवी फुटेज की जांच और बदमाशों से पूछताछ में गैंग का खुलासा हुआ। आरोपी चोरी के वाहन निम्बाहेड़ा, नीमच ले गए, जहां बेचने के लिए ग्राहकों की तलाश में थे। वाहन चोरी के बारे में पूछताछ की तो आरोपी ने उदयपुर व अन्य जिलों में वाहन चुराना स्वीकार किया। आरोपी से दो वाहन बरामद किए।

Published on:
26 May 2025 01:19 pm
Also Read
View All

अगली खबर