खेरवाड़ा के राउमावि काटवी का मामला: ग्रामीणों ने जताया आक्रोश
खेरवाड़ा. उपखंड के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय काटवी का भवन इन दिनों जर्जर हो रहा है। जिसे मरम्मत की दरकार है। गुरुवार को भी विद्यालय समय में एक कक्षा चल रही थी, इस दौरान अचानक छत का प्लस्तर नीचे गिर गया। जिससे कुछ बच्चों को मामूली चोटें आई। हादसे के बाद स्कूल में हड़कंपमच गया। जैसे ही इसकी सूचना अभिभावकों को मिली, स्कूल में ग्रामीण एकत्रित हो गए। जहां स्कूल के प्रधानाचार्य हेमंत गरासिया से मिलकर आक्रोश जताया। ग्रामीणों ने स्कूल भवन को गिराकर नया भवान बनवाने की मांग की। वहीं, प्रधानाचार्य हेमंत गरासिया का कहना है कि स्कूल भवन के हालात को लेकर हमने प्रस्ताव दे रखे हैं, लेकिन आगे से फंड नहीं आने की वजह से भवन का सुधार नहीं हो पाया। ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी खेरवाड़ा यशवंत डामोर ने बताया कि समग्र शिक्षा को मरम्मत का प्रस्ताव भेज रखा है। जैसे ही वहां से बजट जारी हो जाएगा, भवन की मरम्मत करा दी जाएगी।
गोगुंदा. क्षेत्र के वास ग्राम पंचायत के पीपली खेड़ा में स्थित राजकीय जनजाति बालिका आवासीय छात्रावास में शुक्रवार को एक कमरे का प्लस्तर अचानक गिर गया। जिससे कमरे में पढ़ रही एक बालिका को चोट आई। गनीमत रही कि मलबा पलंग के आगे वाले हिस्से में गिरा, जिससे बालिका को कम चोट आई। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। बालिका को छात्रावास की वार्डन और पास के जीएसएस में कार्यरत केशाराम गरासिया पड़ावली पीएचसी ले गए। जहां उपचार के बाद उसे परिजन घर ले गए। वार्डन तेजी ननामा ने बताया कि आठवीं कक्षा की बालिका काड़ा गांव निवासी संगीता कपाया कमरे में बैठ कर पढाई कर रही थी और हादसा हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार जनजाति विभाग को छात्रावास भवन की जर्जर हालात से अवगत कराया। लेकिन सुनवाई नहीं हो रही हैं। भवन वर्षों पुराना हो चुका है, जिसे मरम्मत की दरकार है। बारिश से सभी कमरों में पानी गिर रहा है। 6 कमरों में 50 छात्रा मजबूरन रह रहीं हैं।