Udaipur Crime News: यह कार्रवाई एसपी योगेश गोयल के निर्देश पर प्रशिक्षु आईपीएस माधव उपाध्याय के सुपरविजन में की गई।
उदयपुर। सुखेर थाना पुलिस ने एक होटल में दबिश दी। देह व्यापार के लिए होटल में लाई गई 5 युवतियों और 5 युवकों को गिरफ्तार किया। आरोपियों में चार जने उदयपुर से बाहर के हैं।
इनमें भी तीन जने गुजरात के हैं। प्रशिक्षु आईपीएस माधव उपाध्याय, सुखेर थानाधिकारी हिमाशुसिंह ने बताया कि टीम ने अम्बेरी में पुरोहितों का तालाब स्थित अम्बेरी होटल एण्ड विला पर दबिश दी। मौके से पुआल्डा भादराजुन जालौर निवासी रेवतसिंह, गवरी चौक ध्रुवाणा निवासी हैप्पी उर्फ हर्ष जैन।
मोडासा साबरकांठा गुजरात निवासी अशफाक, गांछीवाड़ा मोडासा साबरकांठा निवासी अब्दुल रहमान, गणेशपुर मोडासा साबरकांठा निवासी महेन्द्र शर्मा के साथ 5 युवतियों को गिरफ्तार किया। मामले में भादराजुन तहसील आहोर जालौर निवासी महेन्द्रसिंह और भाटुन्द पाली निवासी अमित त्रिवेदी की तलाश की जा रही है।