Railway New order : रेलवे का आदेश। असारवा-जयपुर-असारवा और इंदौर-असरवा-इंदौर ट्रेनें चार माह तक गुजरात के सरदारग्राम स्टेशन पर नहीं रुकेगी।
Railway New order : रेलवे का आदेश। वो सभी ट्रेन यात्री अलर्ट हो जाएं, जिन्हें गुजरात के सरदारग्राम स्टेशन पर उतरना है। रेलवे की अपडेट सूचना के अनुसार चार माह तक इस स्टेशन ट्रेनें नहीं रुकेगी। रेलवे द्वारा असारवा-जयपुर-असारवा एवं इंदौर-असारवा-इंदौर ट्रेनों का गुजरात के सरदारग्राम स्टेशन पर ठहराव स्थगित किया जा रहा है। इससे दोनों ट्रेनें चार माह तक इस स्टेशन पर नहीं रूकेंगी।
उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 12981/12982, असारवा-जयपुर-असारवा ट्रेन 20 जून से 19 अक्टूबर तक डूंगरपुर के सरदारग्राम स्टेशन पर ठहराव नहीं करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 19315/19316, इंदौर-असारवा-इंदौर रेलसेवा 20 जून से 19 अक्टूबर तक सरदारग्राम स्टेशन पर नहीं रूकेगी। उल्लेखनीय है कि इस स्टेशन पर निर्माण काम चल रहा है। ऐसे में ट्रेनों को यहां नहीं रोका जाएगा।
यह भी पढ़ें -