उदयपुर

Weather Alert: उदयपुर में तेज बारिश, जानिए राजस्थान में कब आएगा पश्चिमी विक्षोभ

मौसम विभाग के अनुसार एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के कारण 16-17 अप्रेल को राज्य के उत्तरी भागों में दोपहर के बाद मेघगर्जन और आंधी के साथ बूंदाबांदी की संभावना है।

less than 1 minute read
Apr 15, 2025
पत्रिका फोटो

राजस्थान में एक बार फिर गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। कई जिलों में तेज गर्मी के चलते दोपहर में सड़कें सूनी नजर आईं। इस बीच उदयपुर के मौसम में बदलाव देखने को मिला। दरअसल मौसम विभाग ने उदयपुर जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया था। ऐसे में उदयपुर के नयागांव उपखंड क्षेत्र के छाणी में तेज बारिश का दौर शुरू भी हो चुका है।

येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग के ताजा अपडेट अनुसार आगामी 2 घंटों के भीतर उदयपुर जिले और आस-पास के क्षेत्र में कहीं-कहीं सतही हवा के साथ मेघगर्जन और हल्की बारिश हो सकती है। इस दौरान हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है। वहीं पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 45.4 डिग्री दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से 6.4 डिग्री अधिक था। राज्य में आगामी 4-5 दिन अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।

फिर आएगा पश्चिमी विक्षोभ

इसके बाद एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के कारण 16-17 अप्रेल को राज्य के उत्तरी भागों में दोपहर के बाद मेघगर्जन और आंधी के साथ बूंदाबांदी की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों में आगामी 3-4 दिन अधिकतम तापमान 45-46 डिग्री दर्ज होने तथा कई भागों में हीटवेव व कहीं कहीं तीव्र हीट वेव और उष्ण रात्रि दर्ज होने की संभावना है। पूर्वी राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र, जयपुर व भरतपुर संभाग के क्षेत्रों में भी 15-18 अप्रेल के दौरान कुछ भागों में अधिकतम तापमान 42-44 डिग्री दर्ज होने व कहीं कहीं हीट वेव चलने के आसार हैं।

Also Read
View All

अगली खबर