उदयपुर

Rajasthan: उदयपुर में घर में लगी भीषण आग, मां-बाप की आंखों के सामने ही जिंदा जलकर कोयला बन गए दो बच्चे

कनबई बस स्टैंड के नजदीक हादसा, चाय की दुकान और घर जलकर राख

less than 1 minute read

राजस्थान के उदयपुर जिले में बीती रात हृदय विदारक घटना में दो मासूम जिंदा जल गए। दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग में माता-पिता भी झुलस गए। घटना पाटिया थाना इलाके में कनबई गांव में हुई जिससे गांव में गमगीन माहौल है। घटना के बाद झुलसे माता-पिता को डूंगरपुर अस्पताल रेफर किया गया। जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी आग

पुलिस के अनुसार कनबई पुलिस चौकी के सामने प्रभुलाल गमेती का मकान है। जिसमें वह चाय की दुकान भी चलाता था। बुधवार रात करीब 8 बजे शॉर्ट सर्किट से अचानक चाय की दुकान में आग लग गई। कुछ ही देर में लपटें पूरे घर में फैल गई। घर में प्रभुलाल गमेती और पत्नी पुष्पादेवी, पुत्री जिनल (13) व पुत्र सिद्धार्थ (6) आग की लपटों में घिर गए। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। ग्रामीण भी बड़ी संख्या में जुट गए। उन्होंने आग बुझाने का प्रयास किया। बिजली की सप्लाई भी बंद कराई। तब तक मासूम जिनल और सिद्धार्थ जिंदा जल गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। प्रभुलाल और पुष्पादेवी भी झुलसे।

दोनों को तत्काल 108 एम्बुलेंस से डूंगरपुर के लिए रवाना किया गया। हादसे के बाद पाटिया गांव में हड़कंप मच गया । नयागांव उपखण्ड अधिकारी, पहाडा थाना पुलिस समेत कई प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे।

अग्निशमन वाहनों का टोटा

ग्रामीणों ने बताया कि आग बुझाने के लिए लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। खेरवाडा, ऋषभदेव, सेमारी, नयागांव उपखण्ड़ क्षेत्र होने के बाद भी आसपास अग्निशमन की गाड़ी नहीं है। इस कारण आगजनी की घटनाओं पर तत्काल अंकुश नहीं लग पा रहा है। कनबई बस स्टैंड के समीप हुए हादसे में भी दमकल की कमी खली।

Published on:
17 Apr 2025 10:45 am
Also Read
View All

अगली खबर