उदयपुर

राजस्थान के डूंगरपुर-जालोर में अंग्रेजी शराब की बम्पर बिक्री, कैसे?, सब है आंकड़ों का खेल, जानें हकीकत

Rajasthan Liquor : राजस्थान के आबकारी विभाग के सरकारी आंकड़ों में इन जिलों से राजस्थान की सबसे ज्यादा अंग्रेजी शराब बेची जा रही है। पर हकीकत के बारे में सरकार में बैठे मंत्री से लेकर विभाग के अधिकारी कोई भी बोलने को तैयार नहीं है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट, जानें हकीकत।

2 min read
ग्राफिक्स फोटो पत्रिका

Rajasthan Liquor : उदयपुर कहने को तो जनजातीय इलाके में जहां लोग अंग्रेजी शराब से कोसों दूर हैं, यहां पीने वालों के लिए 'करंट' वाली महुआ ही सबकुछ है। लेकिन सरकारी आंकड़ों में इन जिलों से राजस्थान की सबसे ज्यादा अंग्रेजी शराब बेची जा रही है। असल में यह बिक्री यह नहीं बल्कि गुजरात में तस्करी के रूप में हो रही है। इस हकीकत के बारे में सरकार में बैठे मंत्री से लेकर विभाग के सब अधिकारी जानते हैं, लेकिन राजस्व के चलते कोई भी बोलने को तैयार नहीं है।

ये भी पढ़ें

Rajasthan : बल्ले-बल्ले, बकाया राशि पर ब्याज और पेनल्टी होगी पूरी तरह माफ, आबकारी विभाग की एमनेस्टी योजना लागू

राजस्व का टारगेट पूरा करने के लिए बनाया जा रहा दबाव

तस्करी के गढ़ कहे जाने वाले इन जिलों के उदाहरण बताकर अन्य जिलों के राजस्व का टारगेट पूरा करने का दबाव बनाया जा रहा है। गुजरात बॉर्डर से सटे ये जिले डूंगरपुर, बांसवाडा, प्रतापगढ़, जालोर और सिरोही हैं। यहां से सर्वाधिक शराब गुजरात बॉर्डर से पार हो रही है।

डूंगरपुर पूरे राजस्थान में शराब बिक्री में नंबर वन

आबकारी विभाग की नजर में डूंगरपुर और जालोर जैसे जिले शराब बिक्री में अव्वल है। डूंगरपुर ने तो 122 प्रतिशत टारगेट पूरा कर पूरे राजस्थान में नंबर वन स्थान हासिल किया है। लेकिन हकीकत यह है कि यहां के लोग अंग्रेजी शराब छूते तक नहीं।

जनजाति क्षेत्रों में अंग्रेजी शराब का ग्राहक ही नहीं। ग्राफिक्स फोटो पत्रिका

जनजाति इलाके में अंग्रेजी शराब पीने वाले कम

डूंगरपुर, बासवाड़ा व प्रतापगढ़ जनजाति बहुल इलाका है, इन क्षेत्र में रहने वाले लोग अंग्रेजी शराब नहीं पीते। यहां नशा करने वाले अपनी बनाई महुआ की देशी शराब ही पीते हैं। तेज करंट वाली होने से उन्हें दूसरी शराब पसंद नहीं आती।

सर्वाधिक बॉर्डर के जिलों से गुजरात जा रही शराब

गुजरात में शराब प्रतिबंधित होने के कारण बॉर्डर से सटे जिलों से सर्वाधिक राजस्थान निर्मित शराब वहां पहुंचती है। इसके अलावा हरियाणा तस्करी के शराब के सर्वाधिक ट्रक भी इन्हीं क्षेत्रों से होकर गुजरते हैं।

बॉर्डर से 8-9 किमी. की परिधि में है यहां दुकानें

गुजरात बॉर्डर से सटे पानरवा थाना क्षेत्र के डैया और अम्बासा गांव की दुकानें तो पगडंडी वाले रास्ते से गुजरात बॉर्डर से महज आठ-नौ किमी की परिधि में है। यहां लाइसेंसी दुकान के पास ही गुजरात का नेटवर्क काम करता है। इस क्षेत्र से राजस्थान की शराब के अलावा हरियाणा से आने वाले अधिकतर ट्रक भी जंगल में खाली होते हैं। वहां से बाद में छोटी लग्जरी गाड़ियों में यह शराब गुजरात पहुंचती है।

ये भी पढ़ें

Weather Update : मानसून की विदाई की आई डेट, राजस्थान में बदलेगा मौसम, जानें 15-16-17 सितम्बर को मौसम विभाग का नया अनुमान

Updated on:
15 Sept 2025 09:44 am
Published on:
15 Sept 2025 09:42 am
Also Read
View All

अगली खबर