उदयपुर

राजस्थान में शिक्षकों के लिए अच्छी खबर, 588 का हुआ प्रमोशन, 182 बने प्रोफेसर

Rajasthan News : राजस्थान के विभिन्न महाविद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को लंबे समय बाद पदोन्नति की सौगात मिली है। राजस्थान में 588 शिक्षकों का प्रमोशन हुआ। 182 प्रोफेसर बने।

less than 1 minute read
राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा (फाइल फोटो पत्रिका)

Rajasthan News : राजस्थान के विभिन्न महाविद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को लंबे समय बाद पदोन्नति की सौगात मिली है। कॉलेज आयुक्तालय ने कैरियर एडवांस स्कीम (सीएएस) के तहत 588 शिक्षकों को पदोन्नति दी है। इसमें 182 को प्रोफेसर पद पर पदोन्नति किया है। पांच शिक्षकों को रिव्यू डीपीसी का भी लाभ मिला है। शिक्षकों के पदोन्नति लंबे समय से लंबित थी।

शुक्रवार को आदेश जारी

आयुक्तालय ने शुक्रवार को आदेश जारी किए। इसके तहत 182 एसोसिएट प्रोफेसर को प्रोफेसर, 245 असिसटेंट प्रोफेसर को सीनियर स्कैल, 77 असिसटेंट प्रोफेसर को सलेक्शन स्कैल, 79 पीबी-4 को असिसटेंट प्रोफेसर के पद पर पदोन्नति मिली है।

मीरां कॉलेज में छह को मिली पदोन्नति

मीरां कॉलेज में छह असिस्टेंट प्रोफेसर को प्रोफेसर पद पर पदोन्नति मिली है। इनमें डॉ सुदर्शन सिंह राठौड़, डॉ यदु राव, डॉ शुभ्रा तिवारी, डॉ शिवानी स्वर्णकार, डॉ शिल्पा मेहता और डॉ ज्योति गौतम शामिल है। एबीआरएसएम के उदयपुर विभाग के विभाग सहसंयोजक सुदर्शनसिंह राठौड़ ने बताया कि मीरा कन्या महाविद्यालय उदयपुर के 6 एसोसिएट प्रोफेसर भी प्रोफेसर के पद पर पदोन्नत हुए हैं।

शिक्षक संघ उठा रहा था मांग

शिक्षकों की पदोन्नति को लेकर अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ (एबीआरएसएम) राजस्थान (उच्च शिक्षा) लंबे समय से मांग उठा रहा था। प्रदेश महामंत्री डॉ रिछपालसिंह ने बताया कि शिक्षकों को उनका हक दिलाने के लिए लंबे समय से प्रयासरत थे। जिन शिक्षकों की सीएएस प्रक्रिया लंबित थी, उनके लिए संगठन ने लगातार वार्ताएं, पत्राचार व सकारात्मक दबाव से शासन-प्रशासन को सक्रिय किया। परिणामस्वरूप, राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से पात्र शिक्षकों के सीएएस स्क्रीनिंग/चयन समिति की बैठक हुई, जिसमें पदोन्नति स्वीकृत की गई।

Published on:
31 May 2025 08:39 am
Also Read
View All

अगली खबर