उदयपुर

Udaipur Accident : उदयपुर में भीषण सड़क हादसा, ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार की दर्दनाक मौत

Udaipur Road Accident: हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को गोगुन्दा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

less than 1 minute read
Mar 23, 2025
प्रतीकात्मक तस्वीर

राजस्थान में उदयपुर जिले के गोगुन्दा थाना क्षेत्र में विजय बावडी के समीप रविवार को तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि सिरोही उदयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर विजय बावडी के समीप ट्रेलर ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में मदारडा निवासी लोकेश गमेती (26) की मौके पर ही मौत हो गई।

ट्रेलर चालक की तलाश शुरू

हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को गोगुन्दा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया। हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया है। सूचना पर 108 एंबुलेंस, गोगुंदा पुलिस व परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को गोगुंदा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात ट्रेलर की तलाश शुरू कर दी है।

यह वीडियो भी देखें

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही उदयपुर के धरियावद-सलूम्बर मार्ग पर माना गांव के पावर हाउस के पास टैंकर व कार की भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार दो दोस्तों की मौत हो गई थी। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए थे। हादसे में चरी निवासी कल्पेश लोहार (33) और केशरियावाद निवासी लोकेश मीणा (26) की मौत हो गई थी।

Also Read
View All

अगली खबर