उदयपुर

Udaipur Accident: धोखाधड़ी के आरोपी को गुजरात से ला रही पुलिस की कार पलटी, एक पुलिसकर्मी की मौत, आरोपी सहित 4 घायल

Udaipur Road Accident: पुलिसकर्मियों की कार गोगुन्दा के खाखड़ी में हाईवे पर बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराई और पलट गई। कार में 3 पुलिसकर्मी, आरोपी और चालक सवार थे। पांचों बुरी तरह से...

2 min read
May 02, 2025

Udaipur Road Accident: गोगुंदा। उदयपुर-पिंडवाड़ा हाईवे पर गुरुवार तड़के हुए हादसे में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई, जबकि 4 जने घायल हो गए। पुलिसकर्मी धोखाधड़ी के आरोपी को गुजरात के मेहसाणा से पकड़कर बिगोद भीलवाड़ा ले जा रहे थे।

पुलिसकर्मियों की कार गोगुन्दा के खाखड़ी में हाईवे पर बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराई और पलट गई। कार में 3 पुलिसकर्मी, आरोपी और चालक सवार थे। पांचों बुरी तरह से फंस गए थे, जिन्हें बड़ी मशक्कत के बाद निकाला जा सका। गोगुन्दा थाना पुलिस ने घायलों को उदयपुर अस्पताल पहुंचाया।

सवाईमाधोपुर के रहने वाले पुलिसकर्मी की मौत

पुलिस ने बताया कि हादसे में पुलिसकर्मी सवाईमाधोपुर कुंडेरा के रायताखुर्द निवासी देवनारायण गुर्जर 30 की मौत हो गई। साथी पुलिसकर्मी एएसआई बंशीलाल, सिपाही सुनील कुमार, कार चालक बलवंत जाट और आरोपी अल्फाज मंसूरी घायल हो गए। गोगुंदा सीएचसी में उपचार के बाद उदयपुर भेज दिया।

उदयपुर-पिंडवाड़ा नेशनल हाईवे-27 पर हुआ हादसा

हादसा उदयपुर-पिंडवाड़ा नेशनल हाईवे-27 पर सुबह करीब 5 बजे हुआ। पुलिस कंट्रोल रूम से गोगुंदा थाना क्षेत्र के खाखड़ी के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली। गोगुन्दा थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो कार में सवार पांचों लोग फंसे हुए थे।

क्रेन मंगवाकर कार को सड़क किनारे करते हुए घायलों को निकाला। मौके पर भीलवाड़ा और उदयपुर जिले के पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। सूचना पर बिगोद थाने की दूसरी टीम गोगुंदा पहुंची। मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा सम्मान के साथ गांव रवाना किया।

Also Read
View All

अगली खबर