उदयपुर

सलूम्बर जिले का यहां होगा रिजर्व पुलिस लाइन का परिसर, पढ़े पूरी खबर

जिला कलक्टर ने किया 17.36 हेक्टेयर भूमि का आवंटन, सरकार को भेजी अनुशंसा

less than 1 minute read
Aug 03, 2024
रिजर्व पुलिस लाइन सलूम्बर का फाइल फोटो

सलूम्बर. जिला बनने के बाद जिले के विस्तार एवं विकास को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक अरशद अली की मांग पर गठित टीम ने रिजर्व पुलिस लाइन के लिए भूमि का चयन कर राज्य सरकार को आवंटन प्रस्ताव बनाकर भेजा। राज्य सरकार के आदेश के बाद सलूम्बर जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू ने 24 जून को पूर्ण पत्रावली के अनुरूप जिले के गामड़ापाल पटवार मंडल के अंतर्गत गामड़ा पाल में सलूम्बर रिजर्व पुलिस लाइन परिसर निर्माण व रिजर्व पुलिस लाइन की राजकीय गतिविधियों को लेकर 17.36 हेक्टेयर भूमि आवंटित की गई।

भूमि आवंटन के बाद जिला पुलिस अधीक्षक अरशद अली ने आवंटित भूमि पर रिजर्व पुलिस लाइन, प्रशासनिक भवन एवं संपूर्ण परिसर तैयार करने को लेकर पुलिस आवासन महानिदेशक पुलिस को पत्र के माध्यम अनुशंसा करते हुए लिखा कि राजस्व विभाग द्वारा पुलिस विभाग के प्रतिनिधि के समक्ष भूमि पर पत्थरगढ़ी का कार्य कराया जाकर पुलिस विभाग के पजेशन में ली जा चुकी है।

इनका कहना है...

रिजर्व पुलिस लाइन के लिए आवंटित की गई भूमि पर प्रशासनिक परिसर निर्माण को लेकर जयपुर पुलिस आवासन महानिदेशक जयपुर को प्रशासनिक परिसर एवं भवन निर्माण को लेकर पत्र लिखकर अवगत करवाया गया है।

-अरशद अली, जिला पुलिस अधीक्षक, सलूम्बर

गामड़ापाल पटवार मंडल के अंतर्गत 17.36 हेक्टेयर बिलानाम भूमि राज्य सरकार के निर्देशानुसार रिजर्व पुलिस लाइन सलूम्बर को आवंटित की गई है।

-जसमीत सिंह संधू, जिला कलक्टर, सलूम्बर

Published on:
03 Aug 2024 12:41 am
Also Read
View All

अगली खबर