उदयपुर

इलेक्ट्रॉनिक दुकान से पौने दो करोड़ की चोरी, 20 तोला सोना, 150 किलो चांदी सहित ढाई लाख की नकदी पार

उदयपुर जिले का कानोड़ कस्बा के मुख्य बस स्टैंड के पास स्थित लक्ष्मी लाल मेहता की इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में चोरों ने पौने दो करोड़ की चोरी को अंजाम दिया।

2 min read
Mar 16, 2025

उदयपुर। जिले का कानोड़ कस्बा चार वर्ष बाद करोड़ों की चोरी को लेकर रविवार को फिर चर्चा में रहा। यहां मुख्य बस स्टैंड के पास स्थित लक्ष्मी लाल मेहता की इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में शनिवार रात 3 बजे चोरों ने पौने दो करोड़ की चोरी को अंजाम दिया। चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर अंदर रखी लोहे की अलमारी का ताला तोड़ा और उसमें रखा 20 तोला सोना, 150 किलो चांदी सहित ढाई लाख रुपए नकद चुरा लिए।

पुलिस के अनुसार चोर दुकान के शटर का लॉक टूट जाने के कारण शटर को खुला ही छोड़कर चले गए। सुबह दुकान का पडोसियों ने शटर खुला देखा तो मालिक लक्ष्मीलाल मेहता को जानकारी दी। जिसके बाद वह दुकान पर पहुंचा तो शटर व अलमारी के लॉक टूटे हुए थे। मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ मौके पर एकत्र हो गई।

सूचना पर थाना अधिकारी मुकेश चंद्र खटीक सहित जाप्ता मौके पर पहुंचा और मामले को लेकर उच्च अधिकारियों को अवगत कराया। इसके बाद एडिशनल एसपी ग्रामीण अंजना सुखवाल, डिप्टी वल्लभनगर राजेंद्र सिंह जैन, भींडर थाना अधिकारी पुनाराम गुर्जर मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। घटना की जानकारी लेने के बाद उदयपुर से पहुंची एफएसएल टीम ने भी साक्ष्य जुटाए।

संदेह के घेरे में जानकार

दुकान मालिक ने बताया कि जिस स्क्रूड्राइवर से अलमारी का लॉक खोला जाता था, उसी को चोरों ने वारदात में उपयोग में लिया, इसे अलग से रखा जाता था। ऐसे में पुलिस को संदेह है कि चोरों को स्क्रूड्राइवर के बारे में कैसे पता चला। साथ ही वारदात को अंजाम देने वाले को स्क्रूड्राइवर की पूरी जानकारी थी, पुलिस इस एंगल को भी ध्यान में रखते हुए वारदात के खुलासे के प्रयास में जुटी है।

सीसीटीवी में दिखे पांच बदमाश

मुख्य चौराहे पर एक दुकान पर लगे सीसीटीवी में घटनास्थल से पांच युवक निकलते दिख रहे है। जिसमें से एक के सिर पर कुछ रखा हुआ नजर आ रहा है। फुटेज साफ नहीं होने से पुलिस दुकानों के बाहर लगे अन्य सीसीटीवी भी खंगालने में जुटी हुई है।

Published on:
16 Mar 2025 08:11 pm
Also Read
View All

अगली खबर