उदयपुर

Good News : राजस्थान में इन 115 रेलवे स्टेशनों पर QR कोड से मिलेंगे टिकट, यात्रियों को मिलेगी राहत

उत्तर पश्चिम रेलवे ने यात्रियों के लिए एक बड़ी सौगात की घोषणा की है। अजमेर मंडल के अंतर्गत आने वाले अजमेर-पालनपुर, अजमेर-उदयपुर-हिम्मतनगर सहित ब्रॉडगेज खंड के 115 प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर QR कोड से टिकट का भुगतान करने की सुविधा प्रारंभ कर दी है।

2 min read
Aug 25, 2024

QR Code Will Allow Train Ticket Booking: उदयपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे ने यात्रियों के लिए एक बड़ी सौगात की घोषणा की है। अजमेर मंडल के अंतर्गत आने वाले अजमेर-पालनपुर, अजमेर-उदयपुर-हिम्मतनगर सहित ब्रॉडगेज खंड के 115 प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर QR कोड से टिकट का भुगतान करने की सुविधा प्रारंभ कर दी है। अब यात्री आसानी से अपने मोबाइल फोन से QR कोड स्कैन करके आरक्षित और अनारक्षित दोनों प्रकार के टिकट के लिए भुगतान कर सकते हैं।

अजमेर मंडल में QR कोड डिवाइस की स्थापना में मिली सफलता

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने जानकारी दी कि अजमेर मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर QR कोड से टिकट भुगतान की सुविधा सफलतापूर्वक स्थापित की गई है। अजमेर मंडल ने सभी यूटीएस और पीआरएस काउंटर पर QR कोड डिवाइस स्थापित कर ली है, जिससे यात्रियों के लिए टिकट खरीदने की प्रक्रिया और भी सरल और सुविधाजनक हो गई है। इस डिजिटल भुगतान प्रणाली से यात्री कैश की झंझट से मुक्त हो जाएंगे और टिकट काउंटर पर भीड़ भी कम होगी।

भीड़ से छुटकारा और ट्रांसपेरेंसी में इजाफा

QR कोड के जरिए डिजिटल भुगतान की सुविधा से यात्रियों को टिकट काउंटर पर लगने वाली भीड़ से राहत मिलेगी। इसके अलावा, कैश की कमी की समस्या और कैश मिलाने में लगने वाला समय भी बच जाएगा। इस नई व्यवस्था से टिकट खरीदने की प्रक्रिया में तेजी आएगी और ट्रांसपेरेंसी को भी बढ़ावा मिलेगा। पिछले महीने अजमेर स्टेशन पर अनारक्षित टिकट खिड़की पर यह सुविधा शुरू की गई थी, जिसे अब पूरे मंडल पर लागू कर दिया गया है।

उत्तर पश्चिम रेलवे बना QR कोड कमिशनिंग में अग्रणी

उत्तर पश्चिम रेलवे ने QR कोड कमिशनिंग में एक बड़ा मील का पत्थर हासिल किया है। 437 से अधिक लोकेशनों पर डिजिटल भुगतान के लिए डायनामिक QR कोड कमिशनिंग का लक्ष्य सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे इस उपलब्धि के साथ पूरे भारतीय रेलवे में प्रथम स्थान पर पहुंच गया है, जो यात्री सुविधाओं को नए आयाम देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Also Read
View All

अगली खबर