Rajasthan Lion Safari: सज्जगनगढ़ अभयारण्य में बन रहे लॉयन सफारी एवं बायोलॉजिकल पार्क में बने रेप्टाइल हाउस का उद्घाटन दीपावली से पहले हो सकता है।
Udaipur Lion Safari: उदयपुर। आगामी पर्यटन सीजन में उदयपुर घूमने आने वाले पर्यटकों के लिए वाइल्ड लाइफ टूरिज्म में दो नए आकर्षण जुड़ने वाले हैं। माना जा रहा है कि सज्जगनगढ़ अभयारण्य में बन रहे लॉयन सफारी एवं बायोलॉजिकल पार्क में बने रेप्टाइल हाउस का उद्घाटन दीपावली से पहले हो सकता है। ऐसे में दीपावली से न्यू ईयर तक उदयपुर घूमने को आने वाले पर्यटकों के लिए यह नया आकर्षण होंगे।
सज्जनगढ़ वन्यजीव अभयारण्य में जन्तुआलय विकास ट्रस्ट की ओर से 20 हेक्टेयर क्षेत्र में लॉयन सफारी का निर्माण लगभग पूर्ण होने को है। जिस पर ट्रस्ट की ओर से 345 लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं। लॉयन सफारी की शुरुआत के लिए गुजरात के जूनागढ़ स्थित सक्करबाग जुलोजिकल पार्क से नर लॉयन सम्राट एवं मादा सुनयना को अगस्त माह में ही लाया जा चुका है, जिन्हें उद्घाटन के साथ ही उनकी नई सल्तनत में छोड़ा जाएगा।
भविष्य में लॉयन सफारी में सम्राट एवं सुनयना का परिवार बढ़ने की उम्मीद है। साथ ही कुछ और लॉयन यहां लाए जाएंगे। इनके लिए यहां दस केज बनाए गए हैं, ताकि लॉयन की आबादी बढ़ने पर उनके लिए यहां पर्याप्त स्थान उपलब्ध हो। बता दें कि इसी साल फरवरी माह में केंद्रीय जन्तुआलय प्राधिकरण ने लॉयन सफारी के लिए जूनागढ़ से दो लॉयन ( नर व मादा का एक जोड़ा) उदयपुर लाने की मंजूरी दी थी।
दूसरी ओर बायो पार्क में बन रहे रेप्टाइल हाउस में पर्यटकों को विदेशी (एग्जोटिक) एवं दुर्लभ देशी प्रजातियों के सर्प व कछुए देखने को मिलेंगे। एक करोड़ 90 लाख की लागत से रेप्टाइल हाउस बनकर तैयार हो चुका है। जल्द ही यहां एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत देश के अन्य चिड़ियाघरों से सरिसृप प्राणी लाए जाएंगे।
बायो पार्क में घड़ियाल कैज के पास रेप्टाइल्स के लिए स्पेशल कैज तैयार किए गए हैं। इनमें दस-दस पार्टिशन बनाए हैं। जहां अलग-अलग प्रजातियों के रेप्टाइल्स रखे जाएंगे। यहां आने वाले पर्यटक और वन्यजीव प्रेमी पारदर्शी कांच के माध्यम से इन्हें देख सकेंगे। इनमें सिर्फ कांच लगने का कार्य शेष है।
नए प्रस्तावों के अनुसार किंग कोबरा (इंडियन), ट्रावेंकोर टोर्टोइज (इंडियन), रसेल्स वाइपर (इंडियन), रॉयल स्नेक (इंडियन), इंडियन रॉक पायथॉन, बॉल पायथॉन (हाइब्रिड, एग्जोटिक), ग्रीन लुगआना (एग्जोटिक), रेड लुगआना (एग्जोटिक), अर्जेंटाइन ब्लैक एंड व्हाइट टेगू (एग्जोटिक), गालापेगोस टोर्टोइज (एग्जोटिक) प्रजातियों के सरिसृप लाए जाएंगे।
लॉयन सफारी, रेप्टाइल हाउस और रेस्क्यू सेंटर तीनों का उद्घाटन एक साथ होना है। जल्द ही इसे लेकर रिव्यू मीटिंग करेंगे। कार्य की प्रगति जांच कर कार्यक्रम तय किया जाएगा।
- एसआरवी मूर्थि, मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव), उदयपुर