उदयपुर

परेशानी: कीचड़ में गिरते-पड़ते कमलनाथ महादेव के दर्शन करने पहुंच रहे श्रद्धालु

ग्राम पंचायत प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान, हजारों श्रद्धालुओं को हो रही परेशानी

2 min read
Aug 08, 2024
घाटा फला सीसी रोड से आगे फैला कीचड़ एवं फंस रहे वाहन

झाडोल. उपखंड क्षेत्र के दमाणा ग्राम पंचायत में आवरगढ़ की पहाड़ियों में स्थित प्राचीन कमलनाथ महादेव मंदिर में प्रतिदिन दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु कीचड़ में गिरते-पड़ते पहुंच रहे है। ग्राम पंचायत व अधिकारियों को सूचना देने के बावजूद सुधार नहीं होने से श्रद्धालुओं के साथ आमजन परेशान है। ग्रामीणों ने बताया कि सावन माह होने से कमलनाथ महादेव दर्शन करने के लिए सोमवार एवं प्रदोष के दिन बड़ी संख्या में भक्तजन दर्शन करने पहुंच रहे। मंदिर तक पहुंचने के लिए दमाणा ग्राम पंचायत मुख्यालय से घाटा फला तक सीसी रोड बनी है। इससे आगे कच्चे रास्ते पर कीचड़ फैलने से दुपहिया वाहन चालक चोटिल हो रहे है। वहीं, चारपहिया वाहन फंस रहे है। वाहनों को निकालने के लिए ग्रामीणों की मदद लेनी पड़ रही है। इसे लेकर ग्राम पंचायत की ओर से ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ग्रामीणों एवं भक्तों ने ग्राम पंचायत प्रशासन को अवगत कराया, लेकिन अभी तक समाधान नहीं निकला।

पुराने फोटो भेजकर कर दी इतिश्री

विकास अधिकारी मुकेश परमार को ग्रामीणों एवं श्रद्धालुओं ने रास्ता खराब होने की सूचना दी। इस पर विकास अधिकारी परमार ने ग्राम विकास अधिकारी कमलेश सेन को रास्ता दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। वहीं, ग्राम विकास अधिकारी ने रास्ता दुरुस्त कराए बिना पुराने दिनों के फोटोज भेज कर विकास अधिकारी को रास्ता ठीक होना बता दिया। जबकि रास्ते की स्थिति बहुत ही खराब है।

दूसरे राज्यों सहित सैकड़ों किमी से पहुंच रहे श्रद्धालु

सावन मास में कमलनाथ महादेव दर्शन करने के लिए उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, राजसमंद, प्रतापगढ़, मारवाड़ सहित गुजरात के कई जिलों से भक्तजन पहुंच रहे हैं। ऐसे में रास्ता खराब होने से दूरदराज से आए भक्तों को परेशानी हो रही है।

11 अगस्त को निकलेगी कावड़ यात्रा

आगामी 11 अगस्त को सुबह 9 बजे आमजड़ महादेव मंदिर झाड़ोल से कमलनाथ महादेव मंदिर तक कावड़ यात्रा निकलेगी। कावड़ियों द्वारा कमलनाथ महादेव का गंगा जल से जलाभिषेक किया जाएगा। ऐसे में कावड़ यात्रा में मौजूद बड़ी संख्या में शिवभक्तों एवं कावड़ियों को रास्ते में कीचड़ भरा होने के कारण असुविधाओं का सामना करना पड़ सकता है।

Published on:
08 Aug 2024 12:38 am
Also Read
View All

अगली खबर