उदयपुर

Rajasthan Accident : तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, दो चचेरे भाइयों की मौत, पूरे गांव में छाया मातम

बेकरिया थाना क्षेत्र के गोगुंदा-पिंडवाड़ा हाईवे पर सोमवार को लोहारचा पुलिया के पास एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो चचेरे भाइयों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

less than 1 minute read
Apr 21, 2025
udaipur Accident

कोटड़ा (उदयपुर)। बेकरिया थाना क्षेत्र के गोगुंदा-पिंडवाड़ा हाईवे पर सोमवार को लोहारचा पुलिया के पास एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो चचेरे भाइयों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। साथ ही एक राहगीर, कार में सवार एक मासूम सहित तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।

सूचना पर बेकरिया थाने से हेड कांस्टेबल कालूराम मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। हाईवे टीम के हुरमा राम चौहान, पेट्रोलिंग ड्राइवर लूलिया राम और क्रेन चालक तेजाराम ने मौके पर राहत कार्य संभाला। घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया। वहीं, मृतकों के शवों को बेकरिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।

मृतकों की पहचान क्यारी निवासी लक्ष्मण पुत्र लाडू राम गमेती व अलखाराम पुत्र रूपलाल गमेती के रूप में हुई है। दोनों चचेरे भाई थे और पेट्रोल लेने के लिए बेकरिया गए थे। लौटते समय हादसा हो गया। हादसे की खबर जैसे ही गांव पहुंची, पूरे गांव में मातम छा गया।

वहीं, हादसे में गंभीर घायल अमराराम पुत्र रगाराम की हालत नाजुक बताई जा रही है। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर किया गया। पुलिस ने दोनों शवों का गमगीन माहौल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किए।

Published on:
21 Apr 2025 08:40 pm
Also Read
View All

अगली खबर