राजस्थान के उदयपुर में डबोक-उदयपुर रोड पर बोलेरो गाड़ी में आग लग गई। हादसा उस समय हुआ, जब बोलेरो सांवलिया जी से बालोतरा की ओर जा रही थी। बोलेरो में चार लोग सवार थे।
Udaipur Bolero Fire: उदयपुर जिले के डबोक-उदयपुर रोड पर एक बोलेरो गाड़ी में अचानक आग लग गई। हादसा हरिप्रिया पेट्रोल पंप के सामने उस समय हुआ, जब बोलेरो सांवलिया जी से बालोतरा की ओर जा रही थी।
बताया जा रहा है कि गाड़ी में अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे वाहन ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते पूरी तरह जलकर खाक हो गई। बोलेरो में सवार चार लोग किसी धार्मिक यात्रा से लौट रहे थे।
गनीमत रही कि समय रहते सभी यात्री गाड़ी से बाहर निकल गए, जिससे किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। हालांकि, जब तक राहत कार्य शुरू होते, तब तक गाड़ी पूरी तरह जल चुकी थी।
हादसे के कारण सड़क पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा। प्रशासन ने मुख्य मार्ग को बंद कर दोनों तरफ की सर्विस लेन से वाहनों को निकाला। घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में लोग जमा हो गए।
बोलेरो के मालिक की पहचान पारसमल पुत्र मिश्राराम प्रजापत, निवासी बालोतरा के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान अचानक धुंआ निकलने लगा और कुछ ही पलों में गाड़ी में आग फैल गई।