उदयपुर

Udaipur: आज खुलेगा डॉक्टर रवि शर्मा की मौत का राज, काम पर लौटे रेजिडेंट डॉक्टर्स, काली पट्टी बांध संघर्ष रखेंगे जारी

Dr Ravi Sharma Death: उदयपुर में डॉक्टर रवि शर्मा की मौत के बाद रिजिडेंट्स डॉक्टर आज से काम पर लौट आए हैं। विसरा और ब्लड सैंपल रिपोर्ट आज आएगी, जिससे डॉक्टर रवि शर्मा की मौत के राज खुलेंगे।

2 min read
Jun 30, 2025
काम पर लौटे रेजिडेंट डॉक्टर्स (फोटो- पत्रिका)

Dr Ravi Sharma Death: उदयपुर: आरएनटी मेडिकल कॉलेज के दिलशाद हॉस्टल में डॉक्टर रवि शर्मा की मौत के बाद 11 दिन से हड़ताल पर चल रहे रेजिडेंट के काम पर लौटने के निर्णय के बाद अस्पताल प्रबंधन ने राहत की सांस ली। देर रात रेजिडेंट के आईसीयू और इमरजेंसी में लौटने से वहां की व्यवस्था सुचारू हो पाई।


फैकल्टी चिकित्सक से उन्होंने मरीजों की हिस्ट्री लेकर नर्सिंग स्टॉफ के साथ काम शुरू किया। सोमवार से भी रेजिडेंट के लौटने पर स्वास्थ्य सेवाएं फिर से पटरी पर लौट आई। अस्पताल प्रबंधन ने भी उन्हें हर तरह के सहयोग के प्रति आश्वास्त किया है।


इधर, मृतक डॉ.रवि शर्मा की विसरा और ब्लड सैंपल की रिपोर्ट सोमवार को आएगी, जिससे मौत के कारणों का खुलासा होगा। इस बीच, अस्पताल प्रबंधन ने पीडब्ल्यूडी की टीम को समस्त हॉस्टल में विद्युत मरम्मत कार्य शीघ्र पूरा करने के आदेश जारी किए। जर्जर हॉस्टल में निर्माण कार्यों के दुरुस्तीकरण के लिए टेंडर कॉल किए गए हैं।


मरीजों के हितों को ध्यान में रखकर उठाया कदम


उदयपुर रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन की ओर से देर रात हड़ताल समाप्ति की घोषणा की गई। एसोसिएशन की ओर से बताया गया कि मरीजों और आमजन के हितों को ध्यान में रखते हुए वे कार्य बहिष्कार का निर्णय वापस ले रहे हैं। आपातकालीन सेवाएं रात 8 बजे से शुरु कर दी गई। सोमवार को वे सभी सेवाएं सुचारू रूप से शुरू कर देंगे।


रेजिडेंट्स का कहना है कि डॉ. रवि को पूरी तरह से न्याय मिलने तक उनका संघर्ष जारी रहेगा। विरोधस्वरूप वे काली पट्टी बांधेंगे। जांच रिपोर्ट आने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के बाद ही उनका संघर्ष खत्म होगा।


विसरा और ब्लड सैम्पल आज आएगी रिपोर्ट, खुलेंगे मौत के राज


डॉ. रवि शर्मा की मौत के बाद अस्पताल प्रबंधन ने मौत के कारणों को जानने के लिए शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाया था। लेकिन रेजिडेंट द्वारा रिपोर्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाने पर मृतक का एसएमएस जयपुर की टीम से दुबारा पोस्टमॉर्टम करवाया गया। दोनों ही बार हुए पोस्टमॉर्टम में ब्लड व विसरा के सैंपल लेकर पुलिस के सुपुर्द किए गए।


पुलिस ने ब्लड सैंपल को जोधपुर तथा विसरा को जयपुर एसएसएल भिजवाया था। ब्लड सैंपल की रिपोर्ट पुलिस व जिला प्रशासन के पास आ गई, लेकिन उन्होंने अब तक उसका खुलासा नहीं किया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि विसरा की रिपोर्ट संभवत: सोमवार को आ जाएगी। ब्लड व विसरा की रिपोर्ट में मृत्यु के कारणों का खुलासा हो जाएगा। यह रिपोर्ट पुलिस बाद में मेडिकल बोर्ड को सुपुर्द कर देगी।

Published on:
30 Jun 2025 10:16 am
Also Read
View All

अगली खबर