1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डॉ. रवि शर्मा मौत मामला: उदयपुर में वरिष्ठ डॉक्टरों की रैली, रेजिडेंट्स में दो फाड़, 150 लौटे काम पर, कई अब भी अड़े

Dr. Ravi Sharma death case: उदयपुर में डॉ. रवि शर्मा मौत मामले को लेकर चिकित्सकों ने रैली निकालकर एकजुटता दिखाई और हड़ताल पर गए रेजिडेंट डॉक्टरों से काम पर लौटने की अपील की। करीब 150 डॉक्टर रात को ड्यूटी पर लौट आए, जबकि बाकी अभी भी अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं।

2 min read
Google source verification
Dr. Ravi Sharma death case

वरिष्ठ डॉक्टरों की रैली (फोटो- पत्रिका)

Dr. Ravi Sharma death case: उदयपुर: आरएनटी मेडिकल कॉलेज के दिलशाद हॉस्टल में डॉक्टर रवि शर्मा की मौत के बाद से रेजिडेंट डॉक्टरों की चल रही हड़ताल के आठवें दिन गुरुवार को रेजिडेंट में दो फाड़ हो गए। 800 में से 150 रेजिडेंट गुरुवार रात काम पर लौट आए। जबकि अन्य घटना में जिम्मेदारों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए हैं।


उन्होंने सुबह विरोध प्रदर्शन के साथ ही सांकेतिक भूख हड़ताल का क्रम जारी रखा। इधर, मरीजों के हित को ध्यान में रखते हुए रेजिडेंट को समझाइश के लिए वरिष्ठ चिकित्सकों ने राजस्थान मेडिकल कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन (आरएमसीटीए) के बैनर तले अस्पताल परिसर में रैली निकाली। रैली में चिकित्सकों के साथ नर्सिंग स्टॉफ, वार्ड बॉय से लेकर कई कार्मिक शामिल हुए। सभी ने रेजिडेंट की मांगों को अनुचित बताते हुए उन्हें काम पर लौटने का आग्रह किया।

यह भी पढ़ें : रेजिडेंट डॉक्टर्स की हड़ताल से चरमराई स्वास्थ्य सेवाएं, 5 दिन में 450 ऑपरेशन टले


हॉस्टल में बाथरूम का गिरा प्लस्तर


इधर, सीनियर बॉयज हॉस्टल के द्वितीय माले पर बने बाथरूम में सुबह एक छत का प्लस्तर गिर गया। रेजिडेंट का कहना है कि घटना के समय एक सीनियर रेजिडेंट बाल-बाल बच गए। इधर, घटना के बाद मौका निरीक्षण किया तो बाथरूम के ऊपर के माले में पानी भरा मिला।


जांच की तो वहां निकासी के लिए लगे पाइप चोक हुए मिले। अंदर कई सारी शराब की बोतलें थी। छत पर भी कई शराब की बोतलें मिली। अस्पताल प्रबंधन ने पीडब्ल्यूडी टीम से समस्त हॉस्टल का निरीक्षण कर मरम्मत के आदेश दिए।


हड़ताल का सीधा असर मरीजों पर


रेजिडेंट की आठ दिन से चल रही हड़ताल का सीधा असर मरीजों पर पड़ रहा है। वरिष्ठ चिकित्सकों के साथ ही 150 फैकल्टी मरीजों का इलाज कर रही है, लेकिन ओपीडी में आने वाले मरीजों की संया के चलते यह व्यवस्था नाकाफी है। करीब 5 हजार मरीजों की ओपीडी के बीच लोग लाइनों में लगे रहे, 4 से 5 घंटे लाइन में लगने के बावजूद उन्हें इलाज नहीं पा रहा।

यह भी पढ़ें : डॉ. रवि शर्मा की मौत मामले में बड़ा खुलासा, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट अलग-अलग आई, भाई ने बताई चौंकाने वाली बात


विरोध प्रदर्शन जारी


हॉस्टल में डॉ. रवि शर्मा की मौत के घटनाक्रम को लेकर रेजिडेंट अभी भी सपूर्ण घटनाक्रम में प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल सहित अन्य को जिमेदार मानते हुए इस्तीफे की मांग पर अड़े हैं। समझाइश के बावजूद वे नहीं मान रहे। रेजिडेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपेन्द्र सेवदा का कहना है कि उन्हें अन्य मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट का भी सहयोग मिल रहा है, उनकी मांगें वाजिब हैं। घटना में जिम्मेदारों की जिम्मेदारी तय कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाए। रेजिडेंट की इस मांग की बीच दिनभर विरोध प्रदर्शन जारी रहा।


एमबी हॉस्पिटल में निकाली रैली


हड़ताल के बीच सुबह राजस्थान मेडिकल कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन ने एमबी हॉस्पिटल में रैली निकाली। आरएमसीटीए सचिव डॉ.तरुण रलोत ने बताया कि रैली का मुख्य उद्देश्य रेजिडेंट डॉक्टरों से समझाइश करना था, उन्हें बताना था कि उनकी अनुचित मांगों के चलते गऱीब मरीज परेशान हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें : आज दोबारा जयपुर के डॉक्टर करेंगे पोस्टमॉर्टम, जिम्मेदारों से मांग रहे इस्तीफा, अस्पताल की व्यवस्था चरमराई


सभी ने उन्हें हड़ताल समाप्त कर काम पर लौटने की अपील की। रैली में सीनियर डॉ. असित, डॉ. ललित गुप्ता, डॉ. आर एल मीना, डॉ. महेश दवे, डॉ. ओपी मीना, डॉ. हेमंत माहुर, डॉ. मुकेश शर्मा, डॉ. अनमेन्द्र शर्मा, डॉ. विवेक अरोड़ा, डॉ. ललित रेगर, डॉ. देवेंद्र वर्मा, डॉ. विनय नथानी, डॉ. सुधा गांधी, डॉ. संगीता सेन और अन्य कई टीचर्स शामिल हुए।


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग