उदयपुर

Udaipur Violence : उदयपुर से बड़ी खबर, प्रशासन ने कल से स्कूल खोलने की दी अनुमति

Udaipur School Reopen : उदयपुर हिंसा के बाद अब 21 अगस्त से स्कूलों को खोलने की अनुमति दी गई है।

2 min read
Aug 20, 2024

Udaipur News : उदयपुर हिंसा के बाद अब 21 अगस्त से स्कूलों को खोलने की अनुमति दी गई है। इससे पहले शहर के तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए प्रशासन ने 17 अगस्त को शहर के सभी स्कूल, कॉलेज बंद करने का फैसला लिया था। यह कदम बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर रखते हुए लिया गया था। बता दें कि घायल छात्र देवराज की सोमवार को मौत हो गई और आज मंगलवार सुबह उसका अंतिम संस्कार किया गया।

हालांकि स्थिति में सुधार देखते हुए अब प्रशासन ने 21 अगस्त से स्कूलों को पुन: खोलने की अनुमति दे दी है। बता दें कि स्थानीय पुलिस और प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है। सभी नागरिकों से अपील की गई है कि वे शांति बनाए रखने में सहयोग करें।

आभिभावकों को मिली राहत

प्रशासन के इस फैसले के बाद अभिभावकों को राहत मिली लेकिन सुरक्षा को लेकर अब भी चिंता बरकरार है। इस समय बच्चों की सुरक्षा, स्कूल प्रशासन और स्थानीय पुलिसकर्मियों के लिए चुनौती है।

राजस्थान शिक्षा विभाग अलर्ट मोड पर

उदयपुर में छात्र को चाकू मारने की घटना के बाद अब शिक्षा विभाग अलर्ट मोड में आ गया है। शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों में विद्यार्थियों को लेकर प्रदेश भर के राजकीय व निजी विद्यालयों के संस्था प्रधानों को गाइडलाइन जारी की है। माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक आशीष मोदी के निर्देशानुसार अब स्कूलों में विद्यार्थी धारदार हथियार, चाकू, कैंची, छुरी सहित किसी भी तरह की नुकीली वस्तुएं साथ लेकर नहीं आ सकेंगे। वहीं, स्कूलों में इस संबंध में शिक्षकों की ओर से विद्यार्थियों को गाइड करने के साथ ही उनके स्कूल बैग की जांच भी की जाएगी। इसके बावजूद किसी विद्यार्थी की ओर से लापरवाही बरतने पर उसके खिलाफ सत अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Also Read
View All

अगली खबर