Azab-Gazab: अगर आपको कोई कहे कि जानवर भी किसी भगवान के लिए उपवास रखता है। तो शायद आप यकीन नहीं करेंगे, लेकिन ऐसा ही है। खली नाम का डॉग बाबा महाकाल के लिए उपवास रखता है।
Azab-Gazab: सावन के दिनों में भगवान शिव को लेकर सोमवार का विशेष महत्व होता है। ऐसे में अगर आपको सुनने में मिल जाए कि कोई जानवर भगवान के लिए उपवास रखता है। हो सकता है ये सुनकर आप चौंक जाएं, लेकिन ऐसा ही है। मध्यप्रदेश की बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन से ऐसा वाक्या सामने आया है जिसे देख और सुन सब हैरान हैं। तो आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला….
दरअसल, वह विशेष जानवर उज्जैन पुलिस का डॉग है। जिसका नाम खली है। यह खासतौर पर मंदिर की सुरक्षा के लिए लाया गया है। इसे फरवरी 2024 में शाजापुर से उज्जैन लाया गया है। इस डॉग में खास बात यह है कि ये सोमवार के दिन उपवास रखता है। इस दिन ये दूध पीने के अलावा कुछ नहीं खाता। इसे रोजाना दूध रोटी और पेडिग्री खिलाया जाता है। पेडिग्री में नॉनवेज मिला होता है।
महाकाल मंदिर में उज्जैन में होने वाली बड़ी सभाओं या कार्यक्रमों की सुरक्षा जिम्मेदारी खली पर होती है। खली सोमवार को बाबा महाकाल के लिए व्रत रखता है। आसपास से गुजरने वाले डॉग भी इससे प्रभावित रहते हैं। खली को अक्सर मंदिर की तरफ हाथ जोड़कर बैठा हुआ देखा जाता है। इसे देख लोग काफी प्रभावित होते हैं।