उज्जैन

कांग्रेस नेता पर भड़के बिट्टा, कहा- ‘तुम्हें न देश से प्यार है, न तुम भारतीय हो…।

maninder jit singh bitta: एमपी के मंत्री सज्जन सिंह वर्मा पर बरस पड़े। बिट्टा ने कहा कि तुम्हें न देश से प्यार है, न तुम भारतीय हो, तुम्हें तो सिर्फ कुर्सी से प्यार है। ऐसे लोगों के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज होना चाहिए।

less than 1 minute read
Aug 09, 2024

maninder jit singh bitta: उज्जैन में महाकाल दर्शन करने आए मनिंदर जीत सिंह बिट्टा ने मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा पर बड़ा हमला किया है। बिट्टा ने कहा है कि ऐसे लोगों पर देशद्रोह की कार्रवाई होना चाहिए।

गौरतलब है कि कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने हाल ही में विवादित बयान दिया था, जिसमें कहा था कि बांग्लादेश और श्रीलंका जैसा हाल भारत में भी होने वाला है। जिस तरह शेख हसीना के घर जनता घुस गई, उसी तरह अब पीएम के आवास में भी घुसने वाली है।

अखिल भारतीय आतंकवाद विरोधी मोर्चा के अध्यक्ष मनिंदर जीत सिंह बिट्टा (Maninderjeet Singh Bitta) महाकाल मंदिर दर्शन के बाद मीडिया से बात कर रहे थे। बिट्टा नंदी हॉल से भगवान महाकाल के दर्शन कर महाकाल परिसर स्थित सिद्धि विनायक मंदिर दर्शन करने पहुंचे थे।

तभी मीडिया से बात करते हुए वे एमपी के मंत्री सज्जन सिंह वर्मा पर बरस पड़े। बिट्टा ने कहा कि तुम्हें न देश से प्यार है, न तुम भारतीय हो, तुम्हें तो सिर्फ कुर्सी से प्यार है। ऐसे लोगों के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज होना चाहिए।

बिट्टा ने कहा कि राष्ट्र सुरक्षित रहे, भगवान से प्रार्थना की है। मध्यप्रदेश के एक मंत्री ने बांग्लादेश को लेकर जो बयान दिया, मैं उनको चेतावनी देता हूं, ना तू हिन्दू, ना भारतीय, तुम्हें सिर्फ कुर्सी से प्यार है। मैं पूछता हूं ये बयान दिया कैसे। चेतावनी है कि ये बयान वापस लें, नहीं तो भारत सरकार इस पर कार्रवाई करे। ये भड़काऊ बयान दंगे कराने वाला, देश के तोड़ देना वाला है।

Updated on:
09 Aug 2024 11:42 am
Published on:
09 Aug 2024 11:38 am
Also Read
View All

अगली खबर