यह भी बोले मनिंदर सिंह बिट्टा
1. आतंकवाद से जुड़े किसी भी मामले में छह माह के भीतर फैसला होना चाहिए।
2. आतंकवादियों की सुविधाओं पर खर्च करना बंद करे सरकार।
अलगाववादी नेताओं को दी जा रही सुविधाएं सीमित की जाए।
3. एनटी टेररिस्ट कमेटी का गठन होना चाहिए, जो केवल आतंकवाद से जुड़ मामले ही देखे।
4. हमारे देश में आतंकवाद बढ़ने का सबसे बड़ा कारण यही है कि इन मामलों में फैसला करने मे देरी होती है।
5. कपिल शर्मा की कामेडी से जनता खुश होती है। वहीं राहुल की कामेडी से जनता क्रोधित होती है।