Ujjain Railway Station: उज्जैन रेलवे स्टेशन के Platform पर डांस करते द्ददू का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, ' तुझे चांद के बहाने देखूं तू छत पर आ जा गोरिये' गाने पर किया कमाल का डांस...
railway station platform dance: सोशल मीडिया के इस दौर में कब कौन सा वीडियो वायरल हो जाए ये कहा नहीं जा सकता। ऐसा ही एक वीडियो मध्यप्रदेश के उज्जैन से सामने आया है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में चिलचिलाती धूप में उज्जैन रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर एक दद्दू दिलीप कुमार के फेमस गाने पर डांस करते हुए दिख रहे हैं। वीडियो में गाने पर दद्दू के डांस मूव्स देखकर हर कोई हैरान है और उनकी जमकर तारीफ कर रहा है।
देखें वीडियो-
वायरल वीडियो में दद्दू दिलीप कुमार के फेमस गाने उड़े जब जब जुल्फें तेरी गाने के अंतर तुझे चांद के बहाने देखूं तू छत पर आ जा गोरिये पर झूमकर डांस करते दिख रहे हैं। अदाएं ऐसी हैं कि निगाहें उनसे हट नहीं रहीं। जिस वक्त दद्दू डांस कर रहे थे प्लेटफॉर्म पर मौजूद हर शख्स उन्हीं को देख रहा था। द्ददू के डांस का वीडियो अब वायरल हो गया है और वो पूरी दुनिया में फेमस हो गए हैं। डांस करने वाले दद्दू कौन हैं फिलहाल इसकी जानकारी नहीं लग पाई है लेकिन पहनावे से लग रहा है कि वो कहीं बाहर ने उज्जैन में शायद महाकाल के दर्शन करने के लिए आए थे और दर्शन करने के बाद लौटते वक्त स्टेशन पर ये डांस किया होगा।
यह भी पढ़ें- Pandit Dhirendra Shastri Brother: शालिगराम की गुंडागर्दी का एक और वीडियो, घर में घुसकर महिलाओं को किया लहूलुहान, देखें वीडियो