उज्जैन

एमपी में चंबल में ट्रॉली सहित कई बच्चे डूबे, शुरु किया रेस्क्यू, बड़े हादसे से मचा हाहाकार

Ujjain- देशभर में दशहरा का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। नवरात्र के अंतिम दिन बुधवार से शुरु हुआ देवी प्रतिमा विसर्जन का सिलसिला गुरुवार को भी लगातार जारी है।

2 min read
Oct 02, 2025
Devotees drown along with a tractor trolley in the Chambal River in Ujjain (प्रतीकात्मक फोटो: IANS)

Ujjain- देशभर में दशहरा का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। नवरात्र के अंतिम दिन बुधवार से शुरु हुआ देवी प्रतिमा विसर्जन का सिलसिला गुरुवार को भी लगातार जारी है। इसी दौरान एमपी में बड़ा हादसा हो गया। यहां के उज्जैन में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली सहित अनेक बच्चे चंबल नदी में डूब गए। हादसा होते ही मौके पर हाहाकार मच गया। लोगों की चीख पुकार के बीच पुलिस ने रेस्क्यू अभियान शुरु किया। पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच चुके हैं। हादसे में अभी तक 2 बच्चों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। एक बच्चा अभी लापता है

लोगों ने बताया कि बड़नगर में चंबल नदी में प्रतिमा विसर्जन के लिए ग्रामीण ट्रैक्टर पर सवार होकर गए थे। मूर्ति विसर्जन के दौरान ट्रैक्टर, पुल से चंबल नदी में जा गिरा। इससे घटनास्थल पर हड़कंप मच गया।

ये भी पढ़ें

एमपी में तीन जातियों की खुली लॉटरी, तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के पदों में होगी सीधी भर्ती

दो बच्चों की मौत की सूचना

उज्जैन के इंगोरिया के पास ये हादसा हुआ। यहां देवी मां की प्रतिमा विसर्जन के लिए ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर श्रद्धालु आए थे। ट्रैक्टर ट्रॉली सहित अनेक लोग चंबल नदी में डूब गए। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीईआरएफ की टीमें मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू शुरु किया। बताया जा रहा है कि 12-13 बच्चे डूबे ।

नवरात्र समाप्ति के बाद प्रदेशभर में देवी प्रतिमाओं का विसर्जन किया जा रहा है। दशहरा के दिन भी सुबह से विसर्जन के लिए नदियों, तालाबों, कुंडों पर मूर्तियां लाई जा रहीं हैं। इसी क्रम में बड़नगर में चंबल नदी में प्रतिमा विसर्जन के लिए ग्रामीण ट्रैक्टर पर सवार होकर नरसिंगा गए थे।

लोगों ने बताया कि मूर्ति विसर्जन के दौरान ट्रैक्टर, पुल से चंबल नदी में जा गिरा। इससे घटनास्थल पर हड़कंप मच गया। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। लोगों ने अपने स्तर पर भी बचाव कार्य शुरु कर दिया। ग्रामीणों की मदद से कुल 7 लोगों को बाहर निकाला जा चुका है जिन्हें अस्पताल भिजवाया गया है। इनमें 3 बच्चे भी शामिल है। फिलहाल रेस्क्यू चल रहा है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार इंगोरिया के पास ये हादसा हुआ। एक बच्चे ने ट्रैक्टर में लगी चाबी घुमा दी जिससे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली चंबल नदी में गिर गई। बच्चे नदी में डूब गए। पुलिस, एसडीईआरएफ और स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू अभियान चलाकर 7-8 लोगों को बचा लिया गया। हादसे में बचाए लोगों, बच्चे को गौतमपुरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उज्जैन में इंगोरिया-नर्सिंगा गांव के पास माताजी की प्रतिमा विसर्जन के दौरान हादसा हुआ। पीरझलारा गांव में हादसा तब हुआ जब भक्तों से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली चंबल नदी में गिर गई। हादसे में दो बच्चों की मौत की सूचना है।

ट्रैक्टर को बोरेश्वर की ओर जाना था लेकिन गलती से एक बच्चे ने उसकी चाबी घुमा दी। इससे ट्रेक्टर स्टार्ट होकर सवारियों सहित सीधे नदी में डूब गया। ट्रॉली में सवार 12-13 बच्चे नदी में गिर पड़े। इनमें से 7 को सुरक्षित निकाल लिया गया, जबकि अन्य बच्चों की तलाश के लिए रेस्क्यू अभियान शुरु किया गया।

हादसे में अभी तक 3 बच्चों के डूब जाने की सूचना मिली है। इनमें से 2 बच्चों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। एक बच्चा अभी लापता है, जिसकी तलाश SDRF और गोताखोर कर रहे हैं। इंगोरिया TI दीपेश व्यास का कहना फिलहाल टीम रेस्क्यू में लगी है।

ये भी पढ़ें

एमपी के 16 गांवों का खत्म हो जाएगा अस्तित्व, नेस्तनाबूद हो जाएंगी हजारों बिल्डिंगें

Updated on:
02 Oct 2025 03:06 pm
Published on:
02 Oct 2025 02:21 pm
Also Read
View All

अगली खबर