Fraud Alert: फ्रॉड का नया तरीका... पाकिस्तान से आ रहे फोन, Patrika Alert के बाद दूरसंचार विभाग ने भी जारी की एडवायजरी..
+92 नंबर से अगर आपको फोन आ रहे हैं... कोई कह रहा है कि मैं दूरसंचार से बोल रहा हूं, आपका नंबर गैरकानूनी गतिविधियों के लिए इस्तेमाल हो रहा है या कोई कह रहा है कि आपका बेटा रेप केस या अन्य किसी अपराध में फंसा है... तो आप तुरंत इस फोन को बंद कर दीजिए। नहीं तो आपके बैंक खाते की जमापूंजी खाली हो सकती है।
+92 भारत का नहीं, यह पाकिस्तान का कंट्री कोड है। इन नंबर से कॉल आने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इन नंबर से कॉल करने वाला आपको दूरसंचार का अधिकारी, पुलिस अधिकारी, शासकीय अधिकारी या बैंक अधिकारी बता धोखाधड़ी कर सकता है। इस नंबर से आपको अधिकतर वाट्सऐप कॉल पहुंचेंगे। अगर घबराए या फ्रॉड की बातों पर विश्वास किया तो धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं।
बता दें कि मार्च में दूर संचार विभाग ने एडवायजरी जारी करते हुए कहा कि अगर +92 नंबर से फोन आता है तो ऐसी स्थिति में संचार पोर्टलsancharsathi.gov.in की चक्षु -संदिग्ध धोखाधड़ी संचार रिपोर्ट पर शिकायत दर्ज कराएं। इसके साथ ही अगर आपके साथ साइबर क्राइम या वित्तीय धोखाधड़ी हुई है तो तुरंतwww.cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट करें।