
True Love Story: एमपी का सचिन(22) और पेरू की ब्रिएट (30).
Interesting News- फेसबुक पर परवान चढ़ी दोस्ती कब प्यार में बदल गई एमपी के सचिन और पेरू की ब्रिएट को पता ही नहीं चला। सात-समंदर पार वाली ये मोहब्बत जल्द ही मध्य प्रदेश के खजुराहों में विवाह के पवित्र बंधन में बंध जाएगी। सच्चे प्यार (True Love) की ये मिसाल आज दुनिया भर में चर्चा का विषय बन गई है।
दरअसल पेरू की रहने वाली 30 वर्षीय ब्रिएट एनसेलका ने खजुराहो के 23 वर्षीय युवक सचिन सिंह गौर से प्यार हो गया। वहीं सचिन के प्यार ने उसे सात समंदर पार भारत आने को मजबूर कर दिया। बता दें कि ब्रिएट पेरू में अपना बिजनेस करती हैं।
ब्रिएट एनसेलका और सचिन की मुलाकात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर हुई थी। धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों एक-दूसरे के बिना रह नहीं पाए। प्यार में पागल ब्रिएट एनसेलका अपने घर-परिवार और दोस्तों को छोड़कर भारत आने का फैसला कर लिया। उसने वीजा हासिल किया और खजुराहो पहुंचकर सचिन से मुलाकात की।
बता दें कि दोनों ने अपनी भावनाओं को जाहिर करते हुए छतरपुर कलेक्ट्रेट ऑफिस में कोर्ट मैरिज का आवेदन दिया है। अब कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद दोनों हमेशा के लिए एक-दूजे के हो जाएंगे।
एडवोकेट नाज़िम चौधरी और जेके आशु ने बताया कि लेटिन अमेरिकी युवती ब्रिएट एनसेलका की खजुराहो के लड़के सचिन सिंह से फेसबुक से दोस्ती हुई और इसी दोस्ती के चलते वह खजुराहो पहुंची हैं। जहां अब युवक से मिलकर उसने शादी करने का फैसला कर लिया है। इसके लिए दोनों ने छतरपुर कलेक्ट्रेट ऑफिस जाकर कलेक्टर कोर्ट में कोर्ट मैरिज का आवेदन दिया है जिसका प्रोसेस शुरू हो गया है।
Updated on:
09 May 2024 11:24 am
Published on:
09 May 2024 09:39 am
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
