MP Congress District Presidents List: दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान से हुई चर्चा के बाद जल्द ही मध्य प्रदेश के शहर व जिला अध्यक्षों की सूची जारी हो सकती है, उज्जैन, इंदौर और ग्वालियर समेत कई जिलों में नेताओं को लेकर पेरबदल के संकेत मिले हैं..दिल्ली में अंतिम दौर में चर्चा....
MP Congress District Presidents List: कांग्रेस के शहर और जिला अध्यक्षों की चयन प्रक्रिया अंतिम दौर में पहुंच चुकी है। दिल्ली में वरिष्ठ नेताओं की कमेटी पर्यवेक्षकों से वन टू वन कर पैनल के नाम ले चुके हैं और 22 जुलाई के बाद एक बार फिर छटे हुए नामों पर चर्चा संभावित है। इधर दावेदार (Main contenders) व कार्यकर्ताओं को उम्मीद है कि जुलाई अंत तक नामों की घोषणा हो जाएगी।
कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान अंतर्गत शहर व जिला अध्यक्षों की नियुक्त होना है। इसके लिए जून में केंद्रीय पर्यवेक्षक रागिनी नायक ने उज्जैन पहुंच शहर अध्यक्ष के दावेदार और कार्यकर्ताओं से चर्चा की थी। जिलाध्यक्ष के लिए पर्यवेक्षक नदीम जावेद दावेदार व कार्यकर्ताओं से मिले थे।
पार्टी सूत्रों के अनुसार, एक सप्ताह पूर्व दिल्ली में कांग्रेस वार रूम इंचार्ज शशिकांत सेंथिल, संगठन महासचिव वेणु गोपाल और मप्र प्रभारी हरिष चौधरी ने उज्जैन सहित कुछ अन्य जिलों के पर्यवेक्षकों से वन टू वन चर्चा कर उनके पैनल के नाम ले लिए हैं। अब 22 जुलाई के बाद प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी व नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के साथ भी प्रस्तावित नामों को लेकर चर्चा होने की अटकलें हैं।
संगठन सृजन अभियान में कांग्रेस (MP Congress) ने शहर व जिलाध्यक्ष चयन के लिए नाम छांटने के साथ ही भविष्य के लिए भी बड़ा होमवर्क किया है। सर्वे में पर्यवेक्षकों ने अध्यक्ष दावेदारों के रूप में अजा, अजजा, ओबीसी, अल्पसंयक, महिला आदि केटेगरी से भी नाम लिए हैं। अध्यक्ष पद के लिए एक व्यक्ति का चयन होगा लेकिन पैनल में शामिल अन्य नामों को भी पार्टी की विशेष सूचि में शामिल रखा जाएगा।
भविष्य में इन केटेगरी से जुड़ी जिमेदारी या पार्टी के बड़े कार्य के लिए इन नेताओं को मौका दिया जा सकता है। सूत्रों का यह भी कहना है कि प्रदेश के ऐसे कुछ वरिष्ठ व नेताओं के नामों की छटनी की गई है जो अपनी फितरत से पार्टी को नुकसान पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं।
शहर अध्यक्ष के लिए (MP Congress City President Name List): मुकेश भाटी, चेतन यादव, माया त्रिवेदी, सुरेंद्र मरमट, हिमांशु जोशी, विवेक यादव।
जिला अध्यक्ष के लिए(MP congress District President List) : हेमंतसिंह चौहान, अजीतसिंह ठाकुर, रणछोड़ त्रिवेदी, मुरली मोरवाल