MP News: सितंबर 2024 परीक्षा में दिया था इंटरव्यू, 8000 अभ्यर्थियों में नव्या तिवारी को मिली ऑल इंडिया रैंक 260.. कर्नल सोफिया कुरैशी का नाम लेकर कही बड़ी बात...
MP News: मध्यप्रदेश की बेटी नव्या तिवारी (18) ने नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) की परीक्षा पास कर सबका सिर गर्व से ऊंचा कर दिया। वे वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर बनने की राह पर हुई। उज्जैन के निजातपुरा की नव्या 21 जून को पुणे के खड़कवासला में रिपोर्ट करेंगी।
सितंबर 2024 में हुई परीक्षा में देशभर से 4 लाख अभ्यर्थियों में से 8000 इंटरव्यू में पहुंचे। मप्र से सिर्फ नव्या चुनी गईं। उन्हें ऑल इंडिया रैंक 260 व गर्ल्स में 27वीं रैंक मिली है।
विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी की तरह देश की सेवा करना चाहती हूं।
-नव्या तिवारी