MP News: मध्यप्रदेश के उज्जैन से एक बड़ा ही हैरत में डालने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने अपने हाथ की नस काट ली।
MP News: बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक कपल ने महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन किए और सवारी में शामिल हुए। इसके बाद दोनों होटल पहुंच गए। जिसके बाद दोनों में झगड़ा हो गया। गुस्साए युवक ने लड़की के साथ मारपीट शुरु कर दी।
यह मामला उज्जैन स्थित हरसिद्धी मंदिर के पास होटल का है। जहां एक कपल में मारपीट हो गई थी। जिसके बाद युवक ने अपने हाथ की नस काट ली। इसकी अपबीती युवती ने होटल काउंटर में बैठे मैनेजर को बताई। जिसके बाद मैनेजर ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।
युवक ने पुलिस के पहुंचने से पहले ही कमरे का दरवाजा खोल दिया। जिसके बाद खून से लथपथ युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां पुलिस को कमरे में शराब की फुटी हुई बोतल मिली है, जिससे युवक ने अपनी हाथ की नस काटी थी। जानकारी के मुताबिक, नेहा देवास की रहने वाली है। दोनों के परिजनों को इस मामले की सूचना दे दी गई है।