MP News: मध्यप्रदेश के उज्जैन को करोड़ों रूपए के विकास की सौगात मिली है।
MP News: मध्यप्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन को सीएम डॉ मोहन यादव ने बड़ी सौगात दी है। जहां सिंहस्थ 2028 के पहले उज्जैन को दो एलिवेटेड ब्रिज की सौगात दी गई है। शहर में लगातार बढ़ रहे दबाव को कम करने के लिए एलिवेटेड कॉरिडोर बनाने का निर्णय लिया है।
पीडब्ल्यूडी के द्वारा इन एलिवेटेड ब्रिज का निर्माण किया जाएगा। पहला कॉरिडोर मकोड़िया आम चौराहे से शुरु होकर देवासगेट, रेलवे स्टेशन होते हुए हरिफाटक ब्रिज से मिलेगा। दूसरा कॉरिडोर निकास चौराहे से शुरू होकर दौलतगंज होते हुए इंदौर गेट पर मिलेगा। इन दोनों कॉरिडोर को लेकर लोक निर्माण विभाग फिजिकल सर्वे के बाद टेंडर जारी करेगा। जिसका निर्माण सिंहस्थ के पहले होगा।
सिंहस्थ 2028 के लिए सरकार के द्वारा 23,332 करोड़ रुपए के 153 कार्य स्वीकृत किए जा चुके हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए उज्जैन-मक्सी मार्ग, उज्जैन सिंहस्थ बायपास मार्ग, इंगोरिया-उन्हेल मार्ग और इंदौर-उज्जैन वैकल्पिक मार्ग का भी निर्माण किया जा रहा है।
सीएम डॉ मोहन यादव के बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मेले में आर्मी को भी तैनात किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि मुख्य देवस्थानों को जल्द ही देवलोक के रूप में विकसित करने की कार्य योजना बनाई जाएगी। साथ ही जिले को मेडिकल टूरिज्म का हब बनाने के लिए योगा, वेलनेस, नेचुरोपैथी, एलोपैथी और आयुर्वेद के केंद्रों के साथ मेडिकल डिवाइस उद्योग, फार्मा कंपनियों और मेडिकल रिसर्च संस्थाओं को साथ लेकर एक योजना तैयार करने के लिए कहा है।
मेडिकल टूरिज्म का हब बनाने के लिए योगा, वेलनेस, नेचुरोपैथी, एलोपैथी और आयुर्वेद के केंद्रों के साथ मेडिकल डिवाइस उद्योग, फार्मा कंपनियों और मेडिकल रिसर्च संस्थाओं को साथ लेकर एकीकृत कार्ययोजना तैयार करें।