MP News: मध्यप्रदेश के उज्जैन में शादी से जुड़ा अनोखा मामला सामने आया है। यहां पर पिता ने बेटे की शादी ऐसा गिफ्ट दिया कि सब हैरान रह गए।
MP News: मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में एक पिता ने अपने बेटे को ऐसा गिफ्ट दिया कि बेटा देखकर हैरान रह गया। चौंसला गांव से एक दूल्हे की बारात हेलीकॉप्टर से इंगोरिया गांव पहुंची। जिसके देखने के लिए बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी। दोनों गांव में हेलीपैड बनाए गए हैं।
दरअसल, जितेंद्र सिंह गोहिल के बेटे कप्तान सिंह का सपना था कि उसकी बारात हेलीकॉप्टर से जाए। इसके बाद पिता ने ठान लिया कि बेटे का सपना पूरा करके रहेंगे। उन्होंने बेटे की बारात के अहमदाबाद की एक कंपनी में हेलीकॉप्टर के लिए संपर्क किया। जिसमें 12.50 लाख रुपए डील पूरी हुई। उसके बाद पुलिस, प्रशासन और फायर डिपार्टमेंट से एनओसी सहित जरूरी कागजात तैयार कराए गए।
हेलीकॉप्टर से बारात ले जाने के लिए चौसला और इंगोरिया गांवों में हेलीपैड बनाए गए। पुलिस ने मौके पर मौजूद रहे। हेलीकॉप्टर से बारात आने और जाने के समय बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे। 14 अप्रैल को दोपहर 2:15 बजे हेलीकॉप्टर चौंसला उतरा और 5:20 बजे दूल्हा हेलीकॉप्टर से इंगोरिया रवाना हुआ। इसके बाद रात्रि विश्राम के बाद 15 अप्रैल को दुल्हन को लेकर हेलीकॉप्टर से ग्राम चौंसला वापस आ गया।
पापा जितेंद्र सिंह गोहिल के गिफ्ट से बेटा कप्तान इमोशनल हो गया।उसने बताया कि मैं बहुत खुश हूं। दुल्हन को हेलीकॉप्टर से ले जाने का सपना सच हुआ। जिसे मेरे पापा के द्वारा पूरा किया गया। मुझे गर्व महसूस हो रहा है।