MP News: उज्जैन के गीता कॉलोनी की रुखसाना निखत कुरैशी ने भारतीय नागरिकता की मांग की है। वे शादी से पूर्व पाकिस्तान के पेशावर में रहती थीं।
MP News:उज्जैन के गीता कॉलोनी की रुखसाना निखत कुरैशी(Pakistani woman) ने भारतीय नागरिकता की मांग की है। वे शादी से पूर्व पाकिस्तान के पेशावर में रहती थीं। 1984 में शादी उज्जैन के हाफिज कुरैशी से हुई थी। इसके बाद से वे लांग टाइम वीजा पर रह रही हैं। अप्रेल-26 में पाकिस्तानी पासपोर्ट की अवधि समाप्त होने वाली है।
रुखसाना निखत कुरैशी की शादी 41 साल पहले हुई थी। लेकिन अब तक इन्हें भारत की नागरिकता नहीं मिल सकी है। कलेक्टर के नाम आवेदन देने के लिए कुरैशी मंगलवार को बेटी सबा के साथ जनसुनवाई में पहुंची थीं। उन्होंने बताया, नागरिकता प्राप्त करने के लिए पिछले वर्ष नवंबर में एसडीएम को आवेदन दिया था लेकिन अभी तक कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने नागरिकता प्राप्त करने के लिए प्रशासन से स्थानीय स्तर पर प्रक्रिया आगे बढ़ाने की मांग की है।
प्रशासनिक संकुल भवन में जिला पंचायत सीइओ श्रेयांस कुमट ने जनसुनवाई की। शहर के ही रहने वाले पोपसिंह पंवार ने बताया, उन्होंने एक व्यक्ति को किराये पर घर दिया था। इसका किरायाननामा भी तैयार करवाया। किरायेदार करार का पालन नहीं करते हुए, कब्जे का प्रयास कर रहा है। एसडीएम को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
जनसुनवाई में तराना कनासिया निवासी धर्मेंद्र ने बताया मार्ग चौड़ीकरण में उनकी भूमि अधिग्रहीत की गई थी। बटांकन में त्रुटि हो गई है जिसे सुधारा जाए। बड़नगर धुरेरी निवासी नवलसिंह ने कृषि भूमि पर गांव के कुछ लोगों के कब्जे की शिकायत की। घट्टिया रलायती निवासी हेमकुंवर ने गांव में कुछ लोगों के निजी भूमि पर जबरन कब्जा करने के प्रयास की शिकायत की। इसी प्रकार शिकायतों की सुनवाई कर निराकरण के निर्देश दिए गए।