उज्जैन

जयपुर से वारंट लेकर आए पुलिसकर्मी की मौत, महाकाल दर्शन कर लौटते वक्त हुआ एक्सीडेंट

mp news: टायर फटने से अनियंत्रित हुई कार सामने से आ रहे ट्रक से टकराई कार, पुलिसकर्मी सहित तीन की मौत, एक गंभीर घायल...।

2 min read
Feb 08, 2025

mp news: मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में राजस्थान के एक पुलिसकर्मी सहित तीन लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा शनिवार दोपहर को पाट चौकी के पास उस वक्त हुआ जब कार का टायर फटने से कार अनियंत्रित हो गई और सामने आ रहे ट्रक से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार पुलिस जवान व दो अन्य की मौके पर ही मौत हो गई।

जयपुर से वारंट तामील करने आया था पुलिसकर्मी

जानकारी के मुताबिक कॉन्स्टेबल किशनलाल खटीक जयपुर से 4 फरवरी को वारंट तामील कराने के लिए निकले थे। कुछ वारंट तामील कराने के बाद वो उज्जैन महाकाल के दर्शन करने के लिए आए थे और यहीं से लौटते वक्त दर्दनाक सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई। हादसे में कॉन्स्टेबल किशनलाल के साथ दो अन्य लोगों की मौत हुई है जिनके नाम प्रकाश धानुका निवासी इंदौर और चंद्रपाल झाला निवासी भैंसाखेड़ी घट्टिया के तौर पर हुई है। वहीं गोलू उर्फ रोहन निवासी जयपुर गंभीर रूप से घायल है ।


कुछ देर पहले सोशल मीडिया पर डाली थी तस्वीर

शिप्रा पथ थाने से मिली जानकारी के अनुसार कॉन्स्टेबल किशनलाल 4 फरवरी को जयपुर से वारंट तामील करने निकले थे। कुछ वारंट की तामील के बाद वे बाबा महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन आए और सोशल मीडिया पर फोटो भी डाली। इसके बाद बाकी वारंट की तामील कर जयपुर लौटने वाले थे, लेकिन हादसे का शिकार हो गए। उनके निधन से पुलिस महकमे में शोक का माहौल है।

Published on:
08 Feb 2025 08:57 pm
Also Read
View All

अगली खबर