11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

एमपी में पटवारियों पर बड़ा एक्शन, मचा हड़कंप

mp news: निरीक्षण में अनुपस्थित मिले दो पटवारी निलंबित, दो पटवारियों के खिलाफ शिकायत मिलने पर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी...।

less than 1 minute read
Google source verification
jabalpur

mp news: मध्यप्रदेश के जबलपुर में राजस्‍व प्रकरणों में गति लाने के उद्देश्‍य से जिले में पदस्‍थ पटवारियों को उनके हल्‍का में शामिल प्रत्‍येक गांव में सप्‍ताह के एक दिन उपस्थिति रहने के निर्देश कलेक्टर दीपक सक्सेना ने बीते दिनों जारी किए थे। कलेक्टर के निर्देश के बाद अब पटवारियों की निर्धारित दिन कार्य स्थल पर उपस्थिति जांचने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा औचक निरीक्षण किया जा रहा है।

बुधवार को अपर कलेक्टर नाथूराम गोंड, सयुंक्त कलेक्टर धीरेंद्र सिंह एवं सयुंक्त कलेक्टर नदीमा शीरी ने पाटन, शहपुरा और सिहोरा क्षेत्र का भ्रमण कर पटवारियों के निर्धारित कार्यस्थल का आकस्मिक निरीक्षण किया था। इस दौरान अनुपस्थित मिले दो पटवारियों शहपुरा तहसील के पटवारी रामकृपाल नेताम एवं देवीदीन पटेल को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन काल के दौरान उनका मुख्‍यालय तहसील कार्यालय शहपुरा नियत किया गया है।


यह भी पढ़ें- रात डेढ़ बजे SDO के महिला के घर में घुसते ही पति ने लगा दिया था ताला, अब हुआ ये…

इसके साथ ही आकस्मिक निरीक्षण की कार्यवाही में सिहोरा तहसील के दो पटवारियों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किये गये हैं। संयुक्‍त कलेक्‍टर श्रीमती नदीमा शीरी के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान दोनों पटवारी हृदयनगर के रवि नामदेव एवं गांधीग्राम के राहुल तिवारी अपने मुख्‍यालय से अनुपस्थित पाए गए थे। ग्रामीणों ने भी दोनों पटवारियों की शिकायत की थी। दोनों पटवारियों को उनकी इस लापरवाही और अनुशासनहीनता पर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर जवाब मांगा गया है।


यह भी पढ़ें- एमपी में तहसीलदार-पटवारियों ने किया CEO को किडनैप, जानें पूरा मामला