उज्जैन

एमपी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष को जान से मारने की धमकी, संसद में पेश विधेयक से जुड़ा है कारण

MP Waqf Board: वक्फ संशोधन विधेयक का समर्थन करने पर मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष और भाजपा प्रवक्ता डॉ. सनवर पटेल और उनके बेटे को सोशल मीडिया पर मिली जान से मारने की धमकी।

2 min read
Dec 10, 2024

MP Waqf Board: मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष और भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. सनवर पटेल को वक्फ संशोधन विधेयक का समर्थन करने के बाद सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी (death threat) मिली है। उनके बेटे राहत पटेल जिन्होंने रामलीला में भगवान राम की भूमिका निभाई थी, उन्हें भी धमकियों का सामना करना पड़ा है। पुलिस ने मामले में 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि, सनवर पटेल को कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त है और वह उज्जैन के निवासी है।

ये है मामला

डॉ. सनवर पटेल ने केंद्र सरकार के वक्फ संशोधन विधेयक का समर्थन करते हुए विभिन्न मीडिया चैनलों पर अपनी राय रखी थी। उनके इस कदम के बाद से सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ अभद्र टिप्पणियां की जाने लगीं। धमकियां इतनी गंभीर हो गईं कि उन्होंने उज्जैन के महाकाल थाना में शिकायत दर्ज कराई। डॉ.पटेल के बेटे राहत पटेल को भी धमकियों का सामना करना पड़ा। सोशल मीडिया पर उनके रामलीला मंचन की पुरानी तस्वीरें और वीडियो साझा कर आपत्तिजनक टिप्पणियां की गईं।

पुलिस कार्रवाई

महाकाल थाना पुलिस ने डॉ. पटेल की शिकायत के आधार पर 9 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। ये आरोपी उज्जैन, इंदौर और रतलाम जिलों के रहने वाले हैं। पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि साइबर पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।

डॉ. पटेल का बयान

डॉ. पटेल ने कहा, "मैंने हमेशा राष्ट्रहित और समाज के कल्याण के लिए काम किया है। वक्फ संशोधन विधेयक से वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी और अवैध कब्जों पर रोक लगेगी। कुछ लोगों को यह रास नहीं आ रहा और वे मुझे और मेरे परिवार को धमका रहे हैं। लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं।"

Published on:
10 Dec 2024 07:32 pm
Also Read
View All

अगली खबर