उज्जैन

उज्जैन में चौड़ी होंगी ये 6 सड़कें, खर्च होंगे 14.99 करोड़ रुपए

mp news: सिंहस्थ 2028 के तहत शहर में छह सड़कों के चौड़ीकरण की शासन से स्वीकृति मिली है।

2 min read
Jan 14, 2025
mp roads

mp news: उज्जैन शहर में नगर निगम ने शहर में होने वाली छह सड़कों के चौड़ीकरण को लेकर टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसमें पहली सड़क कोयला फाटक से लेकर गोपाल मंदिर मार्ग को चौड़ा किया जाएगा। इसके लिए 14.99 करोड़ रुपए का टेंडर जारी कर दिया है। निविदा जमा करने की अंतिम तिथि 11 फरवरी रखी गई है।

सिंहस्थ 2028 के तहत शहर में छह सड़कों के चौड़ीकरण की शासन से स्वीकृति मिली है। पिछले दिनों निगम चौड़ी होने वाली दो सड़कों पर निशान लगाने भी शुरू कर दिए थे, वहीं अब कोयला फाटक से छत्रीचौक होते हुए गोपाल मंदिर तक के 1.80 किमी मार्ग को चौड़ा करने के लिए टेंडर जारी किया है। यह सड़क 15 मीटर चौड़ी की जाएगी।

टेंडर की लागत 14 करोड़ 99 लाख 75 हजार 456 रुपए मय 18 फीसदी जीएसटी सहित रखी गई है। इसमें निविदा लेने वाले को मार्ग के भवन हटाने, पूरे मार्ग पर सीमेंट कांक्रिट रोड, स्ट्रीट लाइट, पाथ-वे, इलेक्ट्रिक लाइन शिटिंग, कोयला फाटक, कंठाल चौराहा व छत्रीचौक का विकास कार्य, पेयजल लाइन डालने सहित अन्य कार्य करने होंगे। सड़क निर्माण के लिए 730 दिन की अवधि रखी गई है।

शहर का सबसे व्यस्तम और व्यावसायिक मार्ग

कोयला फाटक से लेकर छत्रीचौक और गोपाल मंदिर का मार्ग शहर का सबसे व्यस्त मार्ग है। यह पूरा क्षेत्र व्यावसायिक है। सड़क चौड़ीकरण कोयलाफाटक से निजातपुरा, नरेंद्र टॉकिज, कंठाल, सतीगेट होते हुए छत्रीचौक और गोपाल मंदिर तक होगा । इस मार्ग पर करीब 11 धर्मस्थल आ रहे हैं।

टेंडर जारी किया है

कोयलाफाटक से छत्रीचौक होते हुए गोपाल मंदिर तक के मार्ग चौड़ीकरण का टेंडर जारी कर दिया है। निविदा स्वीकृत होने के बाद करीब 730 दिन में चौड़ीकरण का कार्य पूरा किया जाएगा।- पीयूष भार्गव, कार्यपालन यंत्री, नगर निगम


यह मार्ग होंगे चौड़े

-गाडी अड्डे से वीडी क्लॉथ मार्केट होते हुए केडी गेट, जूना सोमवारिया व बड़े पुल तक, लंबाई- 2.24 किमी, राशि- 32 करोड़ रखा

-वीडी क्लॉथ मार्केट तेलीवाडा ढाबारोड होते हुए छोटी पुलिया तक। लंबाई-1.80 किमी , राशि- 26.86 करोड़।

-खजूरवाली मस्जिद ,अब्दालपुरा, रविद्रनाथ टैगोर मार्ग होते हुए जीवाजीगंज से गणेश चौक तक। लंबाई- 0.75 किमी , राशि- 9.80 करोड़।

    -निकास से कंठाल चौराहे मार्ग तक (अब इस सडक़ को इंदौर गेट तक चौड़ा किया जाना है। )

    -गदापुलिया, रविशंकर नगर से जयसिंहपुरा होते हुए लालपुल तक। , लंबाई- 2.30 , राशि-21करोड़

      (इसके अलावा गेल चौराहे से लेकर शांतिनगर होते हुए पेशवाई चौराहे तक तथा हनुमान नाके से हरिफाटक ब्रिज तक का मार्ग 60 फीट चौड़ा होगा। दोनों सडक़ों को भी सिंहस्थ चौड़ीकरण में शामिल किया है। )

      Published on:
      14 Jan 2025 03:44 pm
      Also Read
      View All

      अगली खबर