उज्जैन

Ujjain News: औषधीय पर्यटन का केंद्र बनेगी महाकाल की नगरी उज्जैन, यहां तैयार हो रहा सबसे बड़ा हर्बल गार्डन

Ujjain News: राजस्थान समेत अन्य प्रदेशों के 400 से ज्यादा प्रजातियों के सैकड़ों औषधीय पौधे लगाए जाएंगे यहां,

2 min read
Aug 19, 2024

Ujjain News: निकट भविष्य में उज्जैन औषधीय पर्यटन (Medical Toursim Ujjain MP) और शोध (Research Centre) का भी प्रमुख केंद्र बन सकता है। यहां सैकड़ों औषधीय पौधों का प्रदेश का सबसे बड़ा हर्बल गार्डन (Biggest Herbal Garden) तैयार किया जा रहा है जो अपने आप में असाधारण होगा। हर्बल गार्डन के लिए धरातल पर कार्य भी शुरू हो चुका है।

शासकीय धन्वंतरि आयुर्वेद महाविद्यालय परिसर में हो रहा तैयार

मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा यह हर्बल गार्डन मंगलनाथ रोड स्थित शासकीय धन्वंतरि आयुर्वेद महाविद्यालय परिसर में विकसित किया जा रहा हैं।

कॉलेज प्रबंधन यहां करीब 25 हजार वर्गफीट भूमि पर 400 से अधिक प्रजाति के 1100 से ज्यादा औषधीय पौधे लगाएगा। इनमें से करीब 160 प्रजाति के दुर्लभ पौधे राजस्थान से मंगवाए जा रहे हैं।

शेष पौधे उज्जैन, इंदौर सहित आसपास के शहरों से उपलब्ध कराए जा रहे हैं। चिन्हित भूमि पर पौधे लगाने के लिए 1500 से ज्यादा गड्ढे किए गए हैं।

उपचार क्षेत्र में हो सकेंगे शोध

आयुर्वेदिक चिकित्सा के क्षेत्र में उज्जैन में तैयार किया जा रहा यह हर्बल गार्डन काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकता है। एक ही जगह पर विशिष्ट और दुर्लभ प्रजाति के औषधीय पौधे उपलब्ध होने से यहां औषधीय पर्यटन तो बढ़ेगा ही आयुर्वेदिक उपचार के लिए नए शोध भी हो सकेंगे।

हर्बल गार्डन से औषधीय पर्यटन और शोध को बढ़ावा मिलेगा

धन्वंतरि आयुर्वेद महाविद्यालय (Dhanwantri Ayurveda College) में विभिन्न प्रजाति के औषधीय पौधों का हर्बल गार्डन (Herb Garden) तैयार किया जा रहा है। इस गार्डन में ऐसे पौधे लगाने के भी निर्देश दिए हैं जो सामान्य रूप से उपलब्ध नहीं होते हैं। हर्बल गार्डन से औषधीय पर्यटन और शोध को बढ़ावा मिलेगा।

-संजय गुप्ता, संभागायुक्त


Published on:
19 Aug 2024 04:03 pm
Also Read
View All

अगली खबर