Kyrgyzstan Violence: उज्जैन के स्टूडेंट्स ने की घर लौटने की तैयारी
किर्गिस्तान (Kyrgyzstan) में हिंसा के बीच फंसे उज्जैन के स्टूडेंट में से कुछ भारत लौटने की तैयारी में है। कुछ विद्यार्थियों को परीक्षा के कारण वहीं रुकना पड़ रहा है। अगर रोड निवासी पीयूष चौधरी ने बताया कि बड़े भाई योगेश अभी किर्गिस्तान के शहर कांट में हॉस्टल में रुके हुए हैं । वे सुरक्षित हैं और भारत लौटने के लिए 25 मई की फ्लाइट बुक की है।
एक अन्य स्टूडेंट रवि सारथी भारत के लिए रवाना हो चुके हैं । उज्जैन के राज सोलंकी भी किर्गिस्तान में है। उनके मामा वुजय बोड़ाना ने बताया कि स्थिति में पहले से सुधार है और हिंसा की घटनाएं कम हुई है। राज अभी परीक्षा देने के लिए किर्गिस्तान में ही रुक रहा है।
किर्गिस्तान हिंसा में फंसे मेडिकल स्टूडेंट्स की वतन वापसी के लिए किर्गिस्तान सरकार की तरफ से मदद नहीं की जा रही है। इसके इतर कॉलेज प्रबंधन की तरफ से बच्चों को फ्लैट, होस्टल से एयरपोर्ट तक पहुंचाने के लिए व्यवस्थाएं जुटाई जा रही हैं। 24 से 30 जून के बीच इन स्टूडेंट्स की फ्लाइट हैं।
स्टूडेंट्स का कहना है कि हिंसा के सबूत मिलने के बाद सरकार एक्शन में आ गई है, लेकिन खतरा अब भी बरकरार है। खासकर रात के समय खतरा अधिक है। स्टूडेंट्स से सीएम डॉ. मोहन यादव से बात की है। सरकार परीक्षा बाद स्टूडेंट्स की वापसी की बात कह रही है। जबकि हिंसा के चलते फिलहाल कॉलेज बंद है।
बिश्केक में मौजूद नागदा के स्टूडेंट्स ऋतुराजसिंह डोडिया की फ्लाइट 30 जून की है। बाकी स्टूडेंट्स 23, 24 को रवाना होंगे। इन स्टूडेंट्स को एयरपोर्ट तक पहुंचाने के लिए कॉलेज प्रबंधन की तरफ से वाहनों की व्यवस्था की जा रही है। वहीं अभिषेक राठौर ने वीडियो पर वहां की स्थिति से अवगत कराया है। उन्होंने कहा- फिलहाल हालात काबू में हैं, जगह-जगह पर पुलिस तैनात है।