बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से सटे गांव पनपथा और पतौर परिक्षेत्र का मामला, बाघिन के खौफ से खेत खलिहान नहीं जा रहे किसान
जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र से लगे गांव में बाघिन अपने शावकों के साथ डेरा डाले हुए हैं जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। जानकारी के मुताबिक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से सटे गांव पनपथा और पतौर परिक्षेत्र में बाघिन अपने शावकों के साथ डेरा डाले हुए है। बाघिन और शावकों को देखकर ग्रामीण दहशत में है।
ग्रामीणों ने बताया कि बाघिन अब तक दर्जनों मवेशियों को निवाला बना चुकी है। वहीं खेती किसानी के इस मौसम में किसान बाघिन के खौफ से खेत खलिहान नहीं जा रहा है। पूरा गांव दहशत में जी रहा है। पार्क प्रबंधन बाघिन और शावकों को हाथी की सहायता से जंगल में खदेडऩे का प्रयास कर रहा है। संयुक्त संचालक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व ने बताया है कि हाथी के माध्यम से बाघिन का मूवमेंट जंगल की ओर भेजने का किया जा रहा है ताकि ग्रामीणों की सुरक्षा संभव हो सके। साथ ही बाघिन भी जंगल में स्वतंत्र विचरण कर सके।