समय सीमा पर शिकायतों का निराकरण कराने दिए निर्देश
जनसुनवाई में धीरेंद्र सोनी ग्राम हर्रवाह निवासी ने शिकायत करते हुए बताया कि नामांतरण करने के लिए पटवारी 10 हजार रुपए की मांग कर रहा है। उन्होंने बताया कि पैसे न दिए जाने के कारण उसका आज तक नामांतरण कर काम नहीं किया गया। इस बात की जानकारी उसने तहसीलदार को भी दी है। पीडि़त ने जनसुनवाई में नामांतरण कराए जाने की मांग की है। आवेदक के पत्र को एसडीएम की ओर प्रेषित करते हुए कार्रवाई किए जाने की बात कही गई।
नौरोजाबाद निवासी दीनदयाल जायसवाल ने जनसुनवाई में शिकायत करते हुए बताया कि उसके पास रोजगार न होने के कारण एक पुरानी गाड़ी लोन के माध्यम से ली है जिसकी वह हर माह किस्त दे रहा है। उन्होंने बताया कि नौरोजाबाद के एसईसीएल जोहिला क्षेत्र कंचन कालरी से एमपीईबी मंगठार संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र के लिए अपनी गाड़ी कोयला ढोने के लिए लगाई है। पीडि़त ने बताया कि 1 लाख 55 हजार 742 रुपए का भाड़ा उसका हुआ जिसमें से उसे 65 हजार 742 रुपए दिए गए बाकी के 90 हजार रुपए नहीं दिए जा रहे हैं। आवेदक का कहना है कि बकाया राशि न मिलने के कारण उसके साथ आर्थिक संकट आ खड़ा है। बाकी के पैसे मांगे जाने पर नहीं दिए जा रहे हैं। जनसुनवाई में शिकायत करते हुए पीडि़त ने बकाया राशि कंपनी से दिलाए जाने की मांग की है। इसी तरह जनसुनवाई कार्यक्रम में अपर कलेक्टर शिवगोविंद सिंह मरकाम ने जिले के दूर दराज से आए लोगों की समस्याओं को सुना तथा प्राप्त आवेदनों को संबंधित विभागीय अधिकारी को प्रेषित कर उनका निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में रामकुमार बैगा ने ग्राम पंचायत मझखेता के अंतर्गत स्थित ग्राम मढउ के बैगान मोहल्ला में रोड का निर्माण कार्य पूर्ण कराने, मीनांक्षी व्दिवेदी ग्राम पंचायत मलियागुड़ा ने समग्र आईडी में पिता का नाम जुड़वाने, रामधनी सिंह मरदरी ने कूप निर्माण कार्य का टीएस कराने, नजबुन निशा वार्ड नंबर 4 मोहनपुरी ने आराजी भूमि ग्राम लालपुर का सीमांकन कराने संबंधी आवेदन दिया। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर मीनांक्षी इंगले, सीईओ जनपद पंचायत करकेली हरनीत कौर कलसी सहित जिले के प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।