उमरिया

सीडी रेशियो में आई कमी, कलेक्टर ने जताई चिंता, जिले में बड़े प्रोजेक्ट लाने के निर्देश

कलेक्टर की अध्यक्षता मे डीएलसीसी एवं डीएलआरसी की बैठक संपन्न, समय-सीमा में ऋण वितरण किए जाने के निर्देश

less than 1 minute read
Jun 15, 2025
कलेक्टर की अध्यक्षता मे डीएलसीसी एवं डीएलआरसी की बैठक संपन्न, समय-सीमा में ऋण वितरण किए जाने के निर्देश

कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन की अध्यक्षता में कलेक्टर सभागार में डी एल सी सी एवं डी एल आर सी की बैठक हुई। कलेक्टर ने कहा कि प्रकरणों में ऋण स्वीकृति के बाद ऋण का वितरण समय सीमा में किया जाए।


उन्होंने जिले की सीडी रेशियों में कमी आने से गहन चिंता व्यक्त की एवं बैंकों को तथा जिले के संबंधित विभाग पशुपालन, मत्स्य, जन जातीय कार्य विभाग, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, उद्यानिकी विभाग को बड़ा प्रोजेक्ट लाने एवं जिले के बैंकों से ऋण कराने के निर्देश दिए। समस्त विभाग प्रमुखों तथा बैंकर्स को संपूर्ण तैयारी के साथ बैठक में उपस्थित होने एवं टारगेट नियत समय अवधि में निराकरण कर स्वीकृति एवं वितरण करने निर्देशित किए साथ ही बैंक या विभाग द्वारा लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई की बात कही। बैठक में जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक सेवक राम सोनवानी द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में विभिन्न बैंकिंग गतिविधियों एवं जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही सरकार द्वारा संचालित योजनाओं में विभागवार प्रगति रिपोर्ट प्रेषित किया गया। अंत में नाबार्ड से डीडीएम विकास कुमार जैन द्वारा प्री पीएलपी एवं वार्षिक क्रेडिट प्लान के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।


जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक सेवक राम सोनवानी द्वारा जिले में बैंकर्स एवं विभाग के साथ मिलकर इस वित्तीय वर्ष में अच्छा प्रदर्शन करने की बात कही गई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत उमरिया अभय सिंह, आरबीआई भोपाल से एलडीओ राम नागर, क्षेत्रीय कार्यालय मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक शहडोल से क्षेत्रीय प्रबंधक अभय तिवारी तथा जिले के संबंधित समस्त विभाग प्रमुख एवं समस्त शाखा प्रबंधक, मुख्य प्रबंधक उपस्थित रहे।

Published on:
15 Jun 2025 03:44 pm
Also Read
View All

अगली खबर