उमरिया

पुलिस की नोटिस की अनदेखी कर रात भर ढाबों का किया जा रहा संचालन

सडक़ किनारे बड़े वाहनों के खड़े होने से बन रही जाम की स्थिति

less than 1 minute read
Dec 29, 2024
सडक़ किनारे बड़े वाहनों के खड़े होने से बन रही जाम की स्थिति

नेशनल हाईवे पर आए दिन बस स्टैंड पास रात के समय जाम की स्थिति बनती है जिस कारण कई बार तो विवाद भी हो जाता है। बताया गया कि घुनघुटी नेशनल हाईवे बस स्टैंड के पास सडक़ के अगल-बगल रात के समय कई ट्रक खड़े हो जाते है जिस कारण लोगों को जाम लगने के कारण घंटों इंतजार करना पड़ता है। लोगों का कहना है कि ढाबा व होटल संचालक रात भर ढाबे को संचालित करते हैं जिससे चोरी जैसे अपराध भी बढ़ रहे हैं।
इस संबंध में घुनघुटी पुलिस ने सभी होटल व ढाबा संचालकों को नोटिस भी दिया था बावजूद इसके धड़ल्ले से होटल व ढाबा संचालक रात भर इसे खोल कर रखते है। पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में लगातार बढ़ ही चोरी की घटनाओं रात में लगने वाले जाम पर अंकुश लगाने के लिए होटल व ढाबा संचालकों को रात के समय संचालित न किए जाने को लेकर नोटिस दिया गया था। नोटिस में स्पष्ट कहा गया था कि देर रात्रि तक ढाबे संचालित होने के कारण बाहरी लोग आकर अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं,इसलिए इस पर अंकुश लगाने ढाबो व होटलों को रात 11 बजे के बाद संचालित न किया जाए।

Published on:
29 Dec 2024 04:08 pm
Also Read
View All

अगली खबर