Tiger Attack: जंगल में भैंसों को चराने के लिए ले गया था शख्स..तभी बाघ ने कर दिया उस पर हमला...।
Tiger Attack: मध्यप्रदेश के उमरिया से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। घटना बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (Bandhavgarh Tiger Reserve) इलाके की है जहां जंगल में मवेशी चराने एक शख्स पर बाघ ने हमला (Tiger Attack) कर दिया। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि जब बाघ के हमले से शख्स चीखा तो उसकी भैंसें उसके लिए फरिश्ता बनकर आ गईं और बाघ से भिड़ गईं। जिसके कारण बाघ भाग गया और उसकी जान बच गई। बाघ के हमले में शख्स घायल हुआ है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व एरिया के पतौर रेंज बकेली सर्किल के उमरिया बकेली गांव के पास के जंगल की है जहां बकेली गांव का रहने वाला मिठाई लाल बैगा अपने मवेशियों को जंगल में चराने ले गया था। तभी घात लगाकर बैठे बाघ ने मिठाई लाल पर हमला बोल दिया। बाघ के हमला करते ही घायल होकर जमीन पर गिर गया और मदद के लिए चिल्लाने लगा। मिठाई लाल की चिल्लाने की आवाज सुनकर जो हुआ वो आश्चर्यजनक है। मिठाई लाल की आवाज सुनकर उसकी भैंसें फरिश्ता बनकर दौड़ती हुई आईं और बाघ से भिड़ गईं। जिसके कारण बाघ को वापस भागना पड़ा।
भैंसों को बाघ से भिड़ता देख मिठाई लाल को भी अपनी आंखों पर भरोसा नहीं हुआ। बाघ के भागने के बाद वो किसी तरह घायल हालत में गांव आया और परिजन व ग्रामीणों को पूरी घटना बताई। जिसके बाद परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसका इलाज चल रहा है। बाघ के हमले से भैंसों ने जिस तरह से मालिक को बचाया है उसे जानकर हर कोई हैरान है और इलाके में तरह तरह की चर्चाएं चल रही हैं।