उमरिया

प्रतिदिन 14.830 लीटर दूध देती है गाय, जीत लिया 51 हजार का पहला पुरस्कार

पशु चिकित्सा विभाग द्वारा मूल गौवंशीय एवं भारतीय उन्नत नस्ल की दुधारू गायों के लिए आयोजित की गई प्रतियोगिता

2 min read
Jun 14, 2025
पशु चिकित्सा विभाग द्वारा मूल गौवंशीय एवं भारतीय उन्नत नस्ल की दुधारू गायों के लिए आयोजित की गई प्रतियोगिता

पशु चिकित्सा विभाग द्वारा मूल गौवंशीय एवं भारतीय उन्नत नस्ल की दुधारू गायों के लिए आयोजित प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण किया गया। इसमें बतौर मुख्य अतिथि बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह शामिल हुए। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाली गायों के प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।


राम गोपाल राठौर निवासी किरनताल की गाय ने प्रतिदिन 14.830 लीटर दूध देने पर पहला पुरस्कार 51 हजार रूपये, सरस्वती बैगा ग्राम किरनताल की गाय 14.10 लीटर प्रतिदिन देने पर द्वितीय पुरस्कार 21 हजार रूपये तथा रामभजन बैगा ग्राम लदेरा को गाय के प्रतिदिन 12.26 लीटर दूध प्रतिदिन देने पर 11 हजार रूपये की राशि से सम्मानित किया गया। उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डा के के पांडेय ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 26 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसमें से 10 आवेदनों का चयन जिला स्तरीय कमेटी द्वारा किया गया। प्रतिदिन मिल्किंग की गई और तीन पशु पालकों का चयन किया गया।


नगर में घूम रहीं गायोंं के संरक्षण का लें संकल्प


इस दौरान विधायक ने कहा कि गायों को संरक्षित करने के लिए प्रदेश सरकार ने विभिन्न योजनाओं का संचालन किया है। किसानी के साथ साथ पशुपालन भी जरूरी है। इससे किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और किसान तरक्की के पथ पर निरंतर अग्रसर रहेंगे। उन्होंने कहा कि नगरों में घूम रही गायों की सेवा का सभी जन बीड़ा उठाएं। यदि नगर में कहीं गाय इधर उधर घूम रही है तो उसके संरक्षण का संकल्प लें। यदि संभव हो उसे गौशाला में भेज दें जहां गाय के खान पान तथा उसके रहने के लिए उत्तम व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आशुतोष अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार व्दारा प्रारंभ की गई यह योजना किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में मददगार साबित हो रही है। गायों का संरक्षण करना हम सबकी जिम्मेदारी है। इस अवसर पर शंभू लाल खट्टर, कमल सिंह, नरेन्द्र देव बगडिया, राजा तिवारी, विनय मिश्रा, सुमित गौतम, दिव्य प्रकाश गौतम, हरि गुप्ता सहित पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Published on:
14 Jun 2025 03:58 pm
Also Read
View All

अगली खबर